बक्सर : नयी दिल्ली से गुवाहाटी जा रही 12502 डाउन नयी दिल्ली गुवाहाटी एक्सप्रेस का इंजन सोमवार को बक्सर स्टेशन पर फेल हो गया. मुगलसराय से दूसरा इंजन मंगा कर शाम छह बजे गाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. प्लेटफॉर्म संख्या एक के डाउन लूप से परिचालन बहाल होने के कारण
अन्य गाडि़यों के परिचालन पर भी इसका असर पड़ा. जानकारी के अनुसार आरक्षित टिकट पर यात्रा कर रहे मोहम्मद यामिज तथा गोवर्धन यात्रियों ने बताया कि दिलदारनगर स्टेशन पर ही गुवाहाटी एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आ गयी, जिसके चलते ट्रेन लगभग एक घंटे तक दिलदारनगर स्टेशन पर खड़ी रही. साथ ही ट्रेन के कोच में पानी नहीं रहने के कारण भी लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ा.