19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम में बेचैन रही जिंदगियां देवघर से लौटने में हादसे का हुआ शिकार

कटोरिया : कटोरिया बाजार के रामनगर मुहल्ला निवासी दिलीप रमानी का पुत्र दीपांकर रविवार की रात अपने एक रिश्तेदार को जसीडीह स्टेशन पहुंचाने के बाद बाइक से घर लौट रहा था. तुर्की मोड़ के निकट सामने से जा रही बोलेरो ने दीपांकर की बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. बोलेरो में बाइक समेत फंसा दीपांकर […]

कटोरिया : कटोरिया बाजार के रामनगर मुहल्ला निवासी दिलीप रमानी का पुत्र दीपांकर रविवार की रात अपने एक रिश्तेदार को जसीडीह स्टेशन पहुंचाने के बाद बाइक से घर लौट रहा था. तुर्की मोड़ के निकट सामने से जा रही बोलेरो ने दीपांकर की बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. बोलेरो में बाइक समेत फंसा दीपांकर काफी दूर तक घसीटाता रहा. सूचना के बाद पहुंचे चांदन थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बोलेरो चालक सह मालिक को गिरफ्तार किया. शव एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर चांदन थाना लाया.

शोक में डूबा रहा कटोरिया बाजार
कटोरिया. चांदन के तुर्की मोड़ के निकट बोलेरो से कुचल कर बाइक सवार दीपांकर उर्फ डीके रमानी की मौत की घटना के बाद कटोरिया बाजार शोक में डूबा रहा. चूंकि दीपांकर सामाजिक गतिविधि, धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ युवा व खेल से संबंधित कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाता था. इस हादसे से दीपांकर के परिजनों के साथ-साथ उसके सभी दोस्त काफी सद्मे में हैं. ज्ञात हो कि दीपांकर अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत से घर से खुशियों का चिराग ही बूझ गया.
बोलेरो चालक को भेजा गया जेल
चांदन. चांदन के तुर्की मोड़ में दीपांकर की बाइक में ठोकर मारने वाले बोलेरो चालक सह मालिक संतोष मिश्रा ग्राम भागलपुर को पुलिस ने बांका जेल भेज दिया. घटना के बाद मचे बवाल को लेकर पुलिस ने बोलेरो चालक को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांका पहुंचाया. घटना के संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें