त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव . जिले के सदर प्रखंड में आलमनगर घटना की नहीं होगी पुनरावृत्ति, प्रशासन सजग : डीएम
Advertisement
पांचवें चरण का मतदान आज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव . जिले के सदर प्रखंड में आलमनगर घटना की नहीं होगी पुनरावृत्ति, प्रशासन सजग : डीएम डीएम व एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा, मतदान कर्मियों व अधिकारियों के साथ की बैठक मधेपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के कुल 17 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में मंगलवार को चुनाव […]
डीएम व एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा, मतदान कर्मियों व अधिकारियों के साथ की बैठक
मधेपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के कुल 17 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में मंगलवार को चुनाव होना है. चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूर्ण करते हुए मतदान कर्मियों को जिला पदाधिकारी मो सोहैल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने केशव कन्या बालिका उच्च विद्यालय से मतदान केंद्र के लिए रवाना किया. सोमवार को सदर मुख्यालय स्थित केशव कन्या उच्च विद्यालय के प्रागंण में आयोजित बैठक में मतदान कर्मियों एवं अधिकारियों को डीएम एवं एसपी ने संबोधित किया. डीएम ने कहा कि किसी भी सूरत में आलमनगर की घटना की पुनरावृति नहीं होने दी जायेगी.
इसके लिए प्रशासन सजग व सर्तक है. सभी चरणों में मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होना है. इसके लिए सभी मतदान कर्मी पूर्ण रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करें. किसी मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान एवं बूथ लूटने की शिकायत न मिले. उन्होंने पदाधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा मतदान केंद्र को लूटने की कोशिश की जाती है तो देखते ही गोली मार दें. उन्होंने गश्ती दल को निर्देश दिया कि गश्ती के दौरान अगर पांच से ज्यादा व्यक्ति कहीं समूह बना कर बैठे हुए मिलें या समूह बना कर पैदल चल रहे हैं या समूह बना कर वाहन से चल रहे हैं तो ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले आयें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement