20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन पलटा, डेढ़ दर्जन जख्मी

झुमराज स्थान मंदिर से पूजा कर वापस आ रहे थे श्रद्धालु एक दर्जन थे घायल 12 से 20 वर्ष के जख्मी सोनो-बटिया मुख्य मार्ग के बेलाटांड व कालीपहाड़ी के बीच हुआ हादसा सोनो : बटिया स्थित झुमराज मंदिर से पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे वाहन के असंतुलित होकर पलट जाने से उस पर […]

झुमराज स्थान मंदिर से पूजा कर वापस आ रहे थे श्रद्धालु

एक दर्जन थे घायल 12 से 20 वर्ष के जख्मी
सोनो-बटिया मुख्य मार्ग के बेलाटांड व कालीपहाड़ी के बीच
हुआ हादसा
सोनो : बटिया स्थित झुमराज मंदिर से पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे वाहन के असंतुलित होकर पलट जाने से उस पर सवार सोनो पंचायत के मानधाता गांव निवासी डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए जिसमे दर्जन भर घायल 12 से 20 वर्ष के बीच के है. दुर्घटना सोमवार की शाम सोनो-बटिया मुख्य मार्ग पर बेलाटांड व कालीपहाड़ी के बीच हुई.सभी घायलों को सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा लाया गया जहां चिकित्सक डॉ उदय प्रताप की देखरेख में सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया.
बेहद गंभीर रूप से घायल मानधाता निवासी 40 वर्षीय शंभु राम को बेहतर इलाज हेतु जमुई रेफर कर दिया गया. घायलों में शंभु राम के अलावे मानधाता निवासी 25 वर्षीय पिंकू साव, 12 वर्षीय सूरज कुमार, 70 वर्षीय चन्द्रिका साव, 14 वर्षीय नीतीश कुमार, 40 वर्षीय राजेश कुमार, 12 वर्षीय रंजीत कुमार, 18 वर्षीय मनीष कुमार, 15 वर्षीय संजीत कुमार, 13 वर्षीय सूर्य कुमार साव, 15 वर्षीय शैलेन्द्र कुमार साव, 14 वर्षीय मुस्कान कुमार साव, 15 वर्षीय नीतीश कुमार राम, 15 वर्षीय रजनीश कुमार राम, 20 वर्षीय दिलीप कुमार साव, 15 वर्षीय अब्बु साव, 21 वर्षीय दिनेश साव व चांचो निवासी 14 वर्षीय संदीप कुमार साव है.
घटना के संदर्भ में बताया गया कि मानधाता गांव के प्रकाश साव सोमवार को बलि पूजा करने बटिया स्थित झुमराज मंदिर गए थे. उनके साथ गांव के दो दर्जन लोग भी गए थे. प्रसाद खाने के उपरांत संध्या 4 बजे एक पिकअप वाहन से सभी लोग वापस आ रहे थे तभी काली पहाड़ी से आगे ढलाव पर वाहन असंतुलित होकर पलट गया जिससे वाहन पर सवार दो दर्जन से भी अधिक लोगों में से अधिकांश लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार के बीच ग्रामीणों ने सहयोग कु भावना दिखाते हुए घायलों को अस्पताल भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें