समस्तीपुर : ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 13 मई को मुंबई के दादर में होगी. इस बैठक में देश के 68 रेल मंडलों के स्टेशन मास्टर भाग लेंगे. 14 मई को आयोजित सभा को रेल मंत्री सुरेश प्रभु संबोधित करेंगे. उक्त जानकारी देते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव बीएन चौधरी ने आज यहां बताया कि रेलवे में स्टेशन मास्टरों की भूमिका अहम है.
जीएम, डीआरएम के बाद स्टेशन मास्टर ही स्टेशन का मालिक होता है. यात्रियों की सुविधा के अलावा ट्रेनों का परिचालन इनके जिम्मे होता है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की ओर से रेलमंत्री को स्टेशन मास्टरों की भूमिका की जानकारी देंगे. साथ ही स्टेशन मास्टरों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी, सेवाशर्तों में सुधार, वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने के साथ ही अन्य समस्याओं के बारे में चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बैठक में समस्तीपुर रेल मंडल के अलावा पूर्व मध्य रेलवे से सैकड़ों की संख्या में स्टेशन मास्टर मुंबई जायेंगे.