10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

म्यूटेशन के नाम पर मांगे दस हजार

कार्रवाई. दुमका के प्रवीण यादव ने की थी शिकायत दुमका : दुमका के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के परीक्ष्यमान अधिकारी भोर सिंह यादव ने सोमवार को घूस के 10 हजार रुपये के साथ राजस्व कर्मचारी महेश गुप्ता को धर दबोचा और नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी […]

कार्रवाई. दुमका के प्रवीण यादव ने की थी शिकायत

दुमका : दुमका के प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के परीक्ष्यमान अधिकारी भोर सिंह यादव ने सोमवार को घूस के 10 हजार रुपये के साथ राजस्व कर्मचारी महेश गुप्ता को धर दबोचा और नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक श्री यादव को शिकायत मिली थी कि उक्त राजस्व कर्मचारी जमीन का म्यूटेशन कराने के नाम पर दस हजार रुपये के रिश्वत की मांग कर रहा है.

रुपये सोमवार को देना तय हुआ था. श्री यादव ने घूस में दिये जाने वाले रकम में शामिल नोटों का नंबर नोट कर लिया था और फिर उन रुपये को शिकायतकर्ता द्वारा घूस के रूप में रुपये देने दिया. राजस्व कर्मचारी श्री गुप्ता द्वारा रकम जेब में डालते ही घूस लेने के आरोप में उसे पकड़ लिया गया. समाचार लिखे जाने तक नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. राजस्व कर्मचारी महेश गुप्ता ने बताया कि उसके पास निजी एवं राजस्व वसूली का कुल मिलाकर 12 हजार और 30-40 रुपये था. उसने कहा कि लगाया गया आरोप गलत है.

प्रशिक्षु आईएएस भोर सिंह यादव ने घूस के रुपये के साथ पकड़कर राजस्व कर्मचारी को किया पुलिस के हवाले

क्या है मामला

दुधानी कमलाबाग काॅलोनी के रहने वाले प्रवीण कुमार यादव म्युटेशन कराने के लिए परेशान थें. उन्हें बार-बार दौड़ाया जा रहा था. कहा जा रहा है कि महेश ने इस काम के लिए उससे दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. प्रवीण ने सर्किट हाउस पहुंचकर यह जानकारी बीडीओ सह प्रशिक्षु आइएएस भोर सिंह यादव को दी. उन्होंने हजार-हजार के दस नोटों के नंबर नोट किये और फिर प्रवीण को उन नोटों के साथ भेज दिया. नोटों को जब महेश ने जेब में रख लिया, तब प्रशिक्षु आइएएस ने उसे धर दबोचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें