आकर्षण का केंद्र रहा मदनाडीह का नृत्य
Advertisement
श्रीश्री 1008 शिवशक्ति महायज्ञ शुरू
आकर्षण का केंद्र रहा मदनाडीह का नृत्य मारवाड़ी समिति के द्वारा किया गया फल वितरण श्रद्धालुओं पर की गयी पुष्प वर्षा नारायणपुर : श्री श्री 1008 शिवशक्तिमहायज्ञ कर आरंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया. दलदला यज्ञ समिति नारायणपुर की ओर आयोजित नौ दिवसीय यज्ञ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने […]
मारवाड़ी समिति के द्वारा किया गया फल वितरण
श्रद्धालुओं पर की गयी पुष्प वर्षा
नारायणपुर : श्री श्री 1008 शिवशक्तिमहायज्ञ कर आरंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया. दलदला यज्ञ समिति नारायणपुर की ओर आयोजित नौ दिवसीय यज्ञ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कुल 511 कुंआरी कन्याओं ने माथे पर जल उठाकर भक्ति भाव से जल लाया. पूरे धूमधाम के साथ गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी.
इस दौरान जय श्री राम, हर-हर महादेव, धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों मे सदभावन हो विश्व का कल्याण हो आदि कई गगन भेदी नारे लगाये गये. कलश यात्रा दलदला स्थित हनुमान मंदिर से निकलकर दलदला मोड़, कोलहरिया, रघुनाथपुर स्थित महादेव मंदिर के समीप लोधरिया नदी से जल उठाया गया. यज्ञाचार्य श्री श्री 1008 हिमांशु जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोचार के माध्यम से कलश में जल भरा गया. जल भरने के बाद शोभा यात्रा नारायणपुर बाजार होते हुए पुन: हनुमान मंदिर तक गयी.
मदनाडीह गांव के स्थानीय कलाकारों के द्वारा नृत्य एवं गान से लोगों का मन मोह लिया. कलाकार नरेश द्वारा बंगाली बाध्य यंत्रों के माध्यम से भगवान के रूप धारण कर कलाकारों के द्वारा अद्भूत नृत्य ने सभी श्रद्धालुओं को मन मोह लिया. महिला मारवाड़ी समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच फल का वितरण किया गया. इसे लेकर मारवाड़ी समिति के सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया. मारवाड़ी महिला समिति के सचिव अंजु वैद्य के नेतृत्व में इसका वितरण किया गया.
श्रद्धालुओं के मार्ग में बाजार के प्रसिद्ध व्यवसायी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन लाल पोद्दार द्वारा श्रद्धा सुमन के पुष्प बरसाया. यह दृश्य मानो यह बता रहा हो कि साक्षात देव के द्वारा पुष्प बरस रहा हो. शिव शक्ति यज्ञ में इस बार प्रमुख यजमान के साथ कुल सात यजमान पूूजा में हिस्सा ले रहे हैं. इनमें प्रमुख यजमान खीरोधर मंडल, बासुदेव यादव, दुर्योधन मंडल, धुरी मंडल, भुनेश्वर रजवार, अरविंद वर्मा, सुबल मंडल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement