पटना : जनता दरबार में विभिन्न विभागों से जुड़ी लोगों की समस्या सुनने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया हत्याकांड पर कहा कि इस मामले में मैं ज्यादा नहीं बोलना चाहता. उन्होंन कहा कि इस मामले में कानून को अपना काम करने देना चाहिए. बिहार में कानून का राज है और अपराध करने वाली किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा, चाहे वह कोई भी हो.
कानून पर भरोसा रखना होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू की विधानपार्षद के बेटे पर हत्या का आरोप लगा है और इस मामले में कानून को अपना काम करने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे भी बड़ी-बड़ी भयानक घटनाएं होती रहती हैं. कानून व्यवस्था पर भरोसा रखना चाहिए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस पर आरोप लगा है उसे सजा दी जायेगी. कानून की नजर में सभी एक समान हैं. उन्होंने कहा कि कोई कितना दिन तक भाग कर कहां जायेगा. चारों ओर तो छापा पड़ रहा है. कानून के हाथ लंबे होते हैं.
मामले को ज्यादा तूल ना दें-नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना को ज्यादा तूल देना और राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है. कानून पर बिहार की जनता को पूरा भरोसा है. कानून और प्रशासन ने कार्रवाई कर विधानपार्षद मनोरमा देवी के अंगरक्षक को निलंबित कर दिया है. उसके उपर आपराधिक मामला दर्ज करे उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. पार्षद के पति को भी गिरफ्तार किया गया है.
एमएलसी पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोप तय होने के बाद एमएलसी पर भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी. किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. इस मामले में जो भी आरोपी होगा और दोषी होगा उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिग्री विवाद पर बोले नीतीश
नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की डिग्री विवाद पर अमित शाह के केजरीवाल से माफी की मांग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में क्या-क्या बोलकर गये तो उस पर तो माफी नहीं मांगी.