10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड के बाग़ी विधायकों पर फ़ैसला आज

देश और दुनिया की वो ख़बरें जिन पर सोमवार को रहेगी हमारी नज़र उनमें मेडिकल में दाख़िले के लिए होने वाली राष्ट्रीय परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का आने वाला फ़ैसला, उत्तराखंड कांग्रेस के बाग़ी विधायकों की सदस्यता पर नैनीताल हाई कोर्ट का फ़ैसला और उत्तराखंड के बजट पर संसद में होने वाली चर्चा प्रमुख है. […]

Undefined
उत्तराखंड के बाग़ी विधायकों पर फ़ैसला आज 6

देश और दुनिया की वो ख़बरें जिन पर सोमवार को रहेगी हमारी नज़र उनमें मेडिकल में दाख़िले के लिए होने वाली राष्ट्रीय परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का आने वाला फ़ैसला, उत्तराखंड कांग्रेस के बाग़ी विधायकों की सदस्यता पर नैनीताल हाई कोर्ट का फ़ैसला और उत्तराखंड के बजट पर संसद में होने वाली चर्चा प्रमुख है.

देशभर में मेडिकल कॉलेजों में दाख़िले के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) पर सुप्रीम कोर्ट आज अपना फ़ैसला सुनाएगी. इसके साथ ही राज्यों की ओर से कराई गई प्रवेश परीक्षाओं को लेकर जारी असमंजस भी ख़त्म हो जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा था कि जो छात्र एनईईटी प्रवेश परीक्षा के एक मई को हुए पहले चरण में शामिल हुए छात्रों को 24 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. वहीं जो छात्र एक मई को हुई ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे, उन्हें 24 जुलाई को होने वाले एनईईटी के दूसरे चरण में बैठने का मौक़ा दिया जाएगा.

एक ओर जहां इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य अपनी मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करा रहे हैं. ऐसे में आज आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से इन परीक्षाओं को लेकर जारी असमंजस ख़त्म हो जाएगा.

Undefined
उत्तराखंड के बाग़ी विधायकों पर फ़ैसला आज 7

संसद में आज उत्तराखंड के 2016-17 के बजट पर चर्चा होने है. इसके हंगामेदार होने की संभावना है. कांग्रेस ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तराखंड विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले बजट पर चर्चा कराना असंवैधानिक है.

नैनीताल हाई कोर्ट उत्तराखंड के नौ बागी कांग्रेसी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के विधानसभा अध्यक्ष के फ़ैसले पर आज फैसला सुनाएगा.

इससे यह तय होगा कि 10 मई को विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण में कांग्रेस के ये बाग़ी विधायक मतदान कर पाएंगे या नहीं.

Undefined
उत्तराखंड के बाग़ी विधायकों पर फ़ैसला आज 8

सोनिया गांधी आज केरल में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. रविवार को हुई एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. अब देखना ये होगा कि सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कैसे निशाना साधती हैं.

बिहार में रोडरेज़ के एक मामले में सत्ताधारी जदयू के एक एमएलसी की बेटे ने कथित तौर पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के विरोध में आज गया ज़िले में प्रदर्शन होगा. विपक्षी भाजपा इस हत्याकांड के बाद नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है.

Undefined
उत्तराखंड के बाग़ी विधायकों पर फ़ैसला आज 9

फिलीपींस में आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा. चुनाव सर्वेक्षणों के मुताबिक़ नतीजे अप्रत्याशित हो सकते हैं और सालों से जारी राजनीतिक व्यवस्था बदल सकती है.

बेहद विवादित भाषण देने वाले रोड्रिगो डूटर्टे चुनाव चुनाव में बाक़ी उम्मीदवारों से आगे बताए जा रहे हैं. रोड्रिगो ने अपने भड़काऊ चुनाव अभियान में हज़ारों अपराधियों का क़त्ल करने और एक व्यक्ति आधारित राज व्यवस्था स्थापित करने की बात कही है.

Undefined
उत्तराखंड के बाग़ी विधायकों पर फ़ैसला आज 10

उत्तरी सीरिया के एलेप्पो में 72 घंटों के लिए बढ़ाया गया संघर्षविराम आज ख़त्म हो रहा है. बीते कुछ सप्ताह में सीरिया में हुई भीषण हिंसा में तीन सौ से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. एलेप्पो के हालात पर भी हमारी नज़र बनी रहेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें