11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड: ”स्टिंग” के हंगामे के बीच 9 बागी विधायकों की योग्यता पर फैसला आज, पढें क्या है पूरा मामला

देहरादून/ नयी दिल्ली : उत्तराखंड की राजनीति के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा है. आज हाईकोर्ट में कांग्रेस के बागी विधायकों पर सुनवाई होनी है. यदि कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आता है तो वह बहुमत परीक्षण के दौरान उपस्थित रहेंगे. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बागियों की याचिका […]

देहरादून/ नयी दिल्ली : उत्तराखंड की राजनीति के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा है. आज हाईकोर्ट में कांग्रेस के बागी विधायकों पर सुनवाई होनी है. यदि कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आता है तो वह बहुमत परीक्षण के दौरान उपस्थित रहेंगे. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बागियों की याचिका पर सुनवाई से ही इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो विधायक योग्य हैं वही वोट दे सकेंगे और इन बागियों की योग्यता का फैसला आज उत्तराखंड के हाईकोर्ट को करना है. फिलहाल सभी 9 विधायकों की सदस्यता रद्द है. पिछले फैसले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इनकी सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया था जिसके बाद बाद ऐसा करने वाले जज का तबादला कर दिया गया था.

इधर, उत्तराखंड में 10 मई को होने वाले विश्वास मत से पहले एक नये कथित स्टिंग वीडियो में अपदस्थ मुख्यमंत्री हरीश रावत को रविवार को निशाना बनाया गया, जिस पर भाजपा ने उन पर विधायकों को ‘खरीदने’ की कोशिश करने का आरोप लगाया. इस बीच, भाजपा ने कहा है कि 10 मई के बाद वह उत्तराखंड में सरकार बनाएगी.

भाजपा पर ब्लैकमेल का आरोप

उत्तराखंड संकट को लेकर राजनीतिक लडाई तेज होने के बीच रावत ने राजग सरकार और भाजपा पर ‘ब्लैकमेल की राजनीति’ करने और इस पर्वतीय राज्य में ‘अशांति’ फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस विधायकों को धमकी दी जा रही है और केंद्रीय एजेंसियां उनके फोन टैप कर रही हैं. दरअसल, दिल्ली में रविवार को एक निजी न्यूज चैनल द्वारा जारी एक कथित स्टिंग वीडियो में रावत को निशाना बनाया गया है जिसमें कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत और कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट के बीच की कथित बातचीत दिखाई गई है. वीडियों में आरोप लगाया गया है कि रावत खर्चा-पानी के नाम पर विधायको को 25-25 लाख रुपये बांट रहे हैं.

क्या है वीडियो में

कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट ने वीडियो में कथित तौर पर कहा है कि हरीश रावत अपने गुट को एकजुट रखने के लिए अपने विधायकों को धन दे रहे हैं. भाजपा नेता भगत सिंह कोशियारी ने आरोप लगाया कि वीडियो में दिखा है कि हरीश रावत खुद ही विधायकों की खरीद फरोख्त में शामिल हैं. उन्होंने दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, ‘‘पहले भी एक स्टिंग हुआ था और अब एक नया स्टिंग वीडियो भी आ गया जिसमें विधायक कह रहा है कि मुख्यमंत्री खुद ही अपने विधायकों को 25-30 लाख रुपये दे रहे हैं ताकि उन्हें मना सकें.”

कांग्रेस का पटलवार

कांग्रेस ने पटलवार करते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा विश्वास मत से पहले हरीश रावत के खिलाफ एक साजिश रच रही है. पार्टी ने राज्यपाल केके पॉल को भी पत्र लिख कर यह मांग की है कि भाजपा नेता और उत्तराखंड प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को राज्य से तब तक दूर रखा जाए जब तक कि विश्वास मत नहीं हो जाता क्योंकि वह राज्य में राजनीतिक माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. रावत ने कहा कि मैं केंद्र सरकार और भाजपा पर आरोप लगाता हूं कि वे लोग इस राज्य में कब्जा और अशांति की राजनीति कर रहे हैं. मैंने फैसला किया है कि 10 मई के नतीजे के बाद ये सभी ब्लैकमेलर जो खुल्लमखुल्ला लोगों को जाल में फंसाने के लिए धन और अन्य प्रलोभन की पेशकश कर रहे हैं, जो लोगों को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ हम किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में एक लडाई छेडेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें