22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका से गांव कल्याण अस्पताल योजना शुरू

दुमका : उपराजधानी दुमका से रविवार को गांव कल्याण अस्पताल योजना की शुरुआत हुई. राज्य में पहले मोबाइल मेडिकल यूनिट को इंडोर स्टेडियम परिसर से महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस योजना के तहत स्वास्थ्य के मानकों पर काफी पिछड़े गांवों में स्वास्थ्य सुविधायें […]

दुमका : उपराजधानी दुमका से रविवार को गांव कल्याण अस्पताल योजना की शुरुआत हुई. राज्य में पहले मोबाइल मेडिकल यूनिट को इंडोर स्टेडियम परिसर से महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस योजना के तहत स्वास्थ्य के मानकों पर काफी पिछड़े गांवों में स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचायी जानी है.

खासकर मेडिकल यूनिट जनजातीय विशेष गांवों में लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा, डायग्नोसिस एवं क्युरेटिव केयर के साथ नि:शुल्क रेफरल सुविधा देगी. इसमें जांच व ईलाज के साथ-साथ दवाइयां भी उपलब्ध करायी जायेंगी. इस वैन के उद‍्घाटन के अवसर पर आदिवासी कल्याण आयुक्त गौरीशंकर मिंज, जिले के उप विकास आयुक्त चित्तरंजन कुमार, नगर परिषद‍् की अध्यक्षा अमिता रक्षित, आईटीडीए के परियोजना निदेशक मनोज कुमार, ब़खार‍्ड फाउंडेशन की स्टेट प्रोजेक्ट आफिसर दीपशिखा सिंह एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दिवाकर मुख्य रुप से मौजूद थे.

नाम से ज्यादा जरुरतमंदों का हो काम: लोईस : मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने कहा कि दुमका में कई ऐसे गांव हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधायें नहीं पहुंच सकी है. इसके कारण उनका समय पर और उचित ईलाज नहीं हो पाता. इस मोबाइल मेडिकल यूनिट से प्रारंभिक स्तर के सभी तरह के स्वास्थ्य जांच और ईलाज की व्यवस्था सुदुरवर्ती गांव में रहने वाले लोगों तक पहुंच पायेगी. उन्होंने कहा कि नाम से ज्यादा जरुरतमंदों का काम हो और इस मोबाईल वैन उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरे.
खुद भी करुंगी मॉनीटरिंग
उन्होंने कहा कि वे खुद भी इस मोबाइल मेडिकल यूनिट की मॉनीटरिंग करेंगी.
दुमका से गांव कल्याण…
जनता भी इस वैन से मिलने वाली सेवाओं पर नजर रखे. उन्होंने कहा कि यह वैन दुमका प्रखंड के चौबीस गांवों को अभी कवर करेगा. दिन और गांव तय किये गये हैं. जहां टीम छह घंटे तक रहेगी और लोगों को स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करेंगी. उन्होंने कहा कि इसके कर्मी पूर्णकालिक होंगे, दूसरे जगह सेवा नहीं दे पायेंगे.
…और टीम में नहीं थी नर्स
मंत्री ने इस मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम को जब सामने आने को कहा, तो डाक्टर, फार्मासिस्ट और चालक ने अपना परिचय दिया, लेकिन नर्स नहीं थी. जिसपर उन्होंने सवाल उठाया. तल्ख टिप्पणी की. संताली भाषा बोलने वाले एक भी कर्मी के नहीं रहने से सामने आने परेशानियों से अवगत कराया. कहा कि ऐसे में योजना सफल नहीं हो सकती. उन्होंने टीम में इस क्षेत्र के लोगों से उनकी भाषा में बातचीत कर पाने वाले सदस्य को शामिल करने पर जोर दिया.
आज बागनल पहुंचेगी मेडिकल यूनिट
9 मई को बागनल, 10 को चांदोपानी, 11 को दरबारपुर, 12 को धोबना, 13 को धमना, 14 को घासीपुर, 16 को गोलपुर, 17 को जियाथर, 18 को कोदोखिचा, 19 को काठीजोरिया, 23 को कुरुमपहाड़ी, 24 को मुर्गाथली, 25 को पिऊटकोरिया, 26 को रानीडिंडा, 27 को शहरघाटी, 28 को भीका गांव में यह मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें