25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के वक्त ही आती है समस्याओं की याद

प्रभात खबर चुनावी चौपाल. धपरा पंचायत के छपनियां के लोगों ने सुनायी समस्या, कहा चौपाल के दौरान छपनियां के लोगों ने बताया कि गांव के लोग कुएं के सहारे ही प्यास बुझाते हैं.1200 की आबादी वाले गांव मेेंं छह चापाकल में से महज दो चापाकल ही ठीक से काम कर रहा है. नाला की व्यवस्था […]

प्रभात खबर चुनावी चौपाल. धपरा पंचायत के छपनियां के लोगों ने सुनायी समस्या, कहा

चौपाल के दौरान छपनियां के लोगों ने बताया कि गांव के लोग कुएं के सहारे ही प्यास बुझाते हैं.1200 की आबादी वाले गांव मेेंं छह चापाकल में से महज दो चापाकल ही ठीक से काम कर रहा है. नाला की व्यवस्था नहीं है.
गोड्डा : गोड्डा विधानसभा उप चुनाव को लेकर वोटरों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. लोग प्रत्याशी को जानने समझने के साथ-साथ उनके विकास के रूख को भी देखना पसंद कर रहे हैं. लोगों के मन में कई तरह के सवाल व शिकायतों का भी अंबार है. ग्रामीण विधानसभा उपचुनाव में किसे समर्थन दिया जाये इस विषय पर ग्रामीण मंथन करते दिखे. बसंतराय प्रखंड के धपरा पंचायत के छपनियां गांव के लोग भी चुनाव को लेकर पूरी तरह से कमर कस चुके हैं.
12 सौ की आबादी में करीब आठ सौ वोटर आपस में लगातार गांव के विकास तथा समस्याओं को एक-एक कर उंगली में गिना रहे हैं. गांव में अधिकतर मुसलिम वोटर हैं. चौपाल में चुनाव को लेकर ही बातें हो रही है. गांव के मो सुलतान आलम ने बताया कि गांव के लोग आज भी कुएं के पानी पीने को मजबूर है. सिंचाई की सुविधा पूरी तरह से ध्वस्त है. मो समशाद आलम ने बताया कि चुनाव के समय तो प्रत्याशी आश्वासन दे रहे हैं.
इससे पहले वे कहां थे. किसी ने लोगों को दर्द क्यों नहीं जाना. मो इकराम आलम का कहना है कि गांव में नाला की व्यवस्था नहीं है. पानी सड़क पर ही बहता है. मो रफीक आलम ने बताया कि चापाकल करीब छह माह से खराब है. मात्र दो चापाकल से ही काम चल रहा है. मगर इस पर ध्यान नहीं है. ग्रामीण प्रत्याशी को समर्थन देने के प्रति काफी सजग दिख रहे हैं. किस प्रत्याशी को समर्थन देंगे यह तो भविष्य के गर्त में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें