दरभंगा : दरभंगा-जयनगर रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार में वृद्धि होगी. इसके लिए विभागीय कवायद शुरू हो चुकी है. बलास्ट क्लिनिंग मशीन(बीसीएम) के सहारे ट्रेक का क्षमता विस्तार किया जा रहा है. जयनगर क्षेत्र से यह काम चालू किया गया है. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने छह मई को खुद इसका जायजा लिया.
उल्लेखनीय है कि दरभंगा से जयनगर के बीच बड़ी रेल लाइन पर ट्रेन अपेक्षित गति से दौड़ नहीं लगा पा रही. ट्रेक इस लायक फिलहाल नहीं है. इसके क्षमता विस्तार के लिए रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है. उपकरण के माध्यम से ट्रेक पर काम आरंभ कर दिया है. मधुबनी से पंडौल के बीच फिलहाल यह काम चल रहा है. यह मशीन 3 लेयर में काम करता है. दरभंगा तक जब इस मशीन से ट्रेक का काम कर दिया जायेगा तो ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा होगा. जाहिर तौर पर इसका फायदा यात्रियों को मिलेगा.