Advertisement
156वीं जयंती पर याद किये गये गुरुदेव
सिलीगुड़ी. 156वीं जयंती पर देश-दुनिया के साथ-साथ रविवार को सिलीगुड़ी में भी गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर याद किये गये. जयंती के उपलक्ष्य पर रविवार को दिनभर शहर में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान शहरवासियों ने कविगुरू की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर गुरु प्रणाम किया और उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया. रविवार […]
सिलीगुड़ी. 156वीं जयंती पर देश-दुनिया के साथ-साथ रविवार को सिलीगुड़ी में भी गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर याद किये गये. जयंती के उपलक्ष्य पर रविवार को दिनभर शहर में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान शहरवासियों ने कविगुरू की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर गुरु प्रणाम किया और उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया. रविवार को पूरा शहर रवींद्र संगीत से गुंजायमान रहा.
निगम ने मनायी जयंती : सिलीगुड़ी नगर निगम की संस्कती विभाग की ओर से आज स्थानीय बाघाजतिन पार्क में रवींद्र जयंती मनायी गयी. बाघाजतिन पार्क के रवींद्र मंच पर पहले से तय कार्यक्रम के तहत मेयर अशोक भट्टाचार्य के साथ-साथ मौजूद अधिकारियों व पार्षदों ने रवींद्रनाथ टैगोर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर श्री भट्टाचार्य के अलावा वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला संयोजक जीवेश सरकार ने भी गुरूदेव के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके सदविचारों से लोगों को रू-ब-रू कराया. इस अवसर पर निगम के शिक्षा-संस्कति-सूचना विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) शंकर घोष, जलापूर्ति विभाग के एमएमआइसी जय चक्रवर्ती मौजूद थे.
अधिकांश पार्षद नदारद : रवींद्र जयंती के समारोह में निगम के अधिकांश पार्षद नदारद रहे. समारोह में वाम बोर्ड के ही दो-चार पार्षदों के अलावा कोई पार्षद नहीं पहुंचे. भाजपा के दोनों महिला पार्षद एक नंबर वार्ड की मालती राय व आठ नंबर वार्ड की खुशबू मित्तल ही नहीं बल्कि, वाम बोर्ड को समर्थन कर रहे 15 नंबर वार्ड के निर्दल पार्षद अरविंद घोष उर्फ ओमू दा एवं कांग्रेस के चारों पार्षद भी नहीं पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement