बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद
Advertisement
मतदाताओं में बांटने के लिए रखे चापाकल जब्त!
बिना नंबर प्लेट की बाइक भी बरामद एसपी के नेतृत्व में छपरा गांव में छापेमारी शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड अंतर्गत छपरा गांव में छापेमारी के दौरान चुनाव में बांटने के िलए रखे गए चापाकल बरामद िकए गए हैंनंबर प्लेट की एक बाइक भी पुिलस ने बरामद की है़ छापेमारी का नेतृत्व एसपी प्रकाश […]
एसपी के नेतृत्व में छपरा गांव में छापेमारी
शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड अंतर्गत छपरा गांव में छापेमारी के दौरान चुनाव में बांटने के िलए रखे गए चापाकल बरामद िकए गए हैंनंबर प्लेट की एक बाइक भी पुिलस ने बरामद की है़ छापेमारी का नेतृत्व एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा खुद कर रहे थे़
बताया जाता है िक चुनाव प्रभावित करने के िलए काफी संख्या में चापाकल बांटने की सूचना पर एसपी काफी संख्या में पुिलस बल के साथ छपरा गांव पहुंचे़ छापेमारी शुरू की गयी़
इस क्रम में 33 चापाकल का हेड, करीब 25 हैंडिल, 10 बंडल पाईप, 20 पीस 10 फीट का पाईप,15 फिल्टर आदि बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट का एक बाईक भी बरामद किया है. कहा कि चापाकल संभवत: पंचायत चुनाव में मतदाता को देने के लिए रखा गया था. चापाकल िनवर्तमान मुखिया रेखा देवी के पति अखिलेश िसंह के घर से 200 फीट अलग लावारिस अवस्था में रखा गया था़ पुिलस मामले की छानबीन कर रही है़
इस संबंध में थाने में प्राथिमिकी दर्ज करायी जायेगी़ गांव से चापाकल बरामद होने की बात सामने आने पर मुिखया का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सजग हो गए है़ और एक-दूसरे पर नजर रखने लगे हैं़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव को लेकर एसपी श्री मिश्रा छपरा गांव व अन्य कई जगहों पर भी छापेमारी की। इसके साथ ही क्ष्ेत्र के कई गांवों में पुिलस बल के साथ जांच पड़ताल करते रहे।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement