10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार जगहों पर मिलीं अंगरेजी व देशी शराब

गोपालगंज : बिहार में शराबबंदी के बाद गोपालगंज पुलिस ने अबतक का सबसे बड़ा शराब के खिलाफ ऑपरेशन चलाया है. एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर 20 थानों की पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान चार जगहों पर पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिली है. इनमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी […]

गोपालगंज : बिहार में शराबबंदी के बाद गोपालगंज पुलिस ने अबतक का सबसे बड़ा शराब के खिलाफ ऑपरेशन चलाया है. एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर 20 थानों की पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान चार जगहों पर पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिली है. इनमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी.

उत्तर प्रदेश से आ रही यात्री बस में भी पुलिस को शराब मिली है. एसपी ने छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि थावे पुलिस ने छापेमारी के दौरान बस में यूपी से आ रही अंगरेजी शराब की 12 बोतलें बरामद की हैं. इसमें चालक समेत दो लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं, गोपालपुर थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी कर किलपुर गांव से 25 पीस शराब की बोतलें बरामद कीं.

शराब धंधेबाज को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. वहीं, जादोपुर के मूंगरहा गांव में पुलिया ने 43 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की. धंधेबाज मौका पाकर फरार हो गया. कुचायकोट पुलिस ने थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार के नेतृत्व में कैथवलिया गांव से 31 बोतल अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार अखिलेश साह को जेल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि यूपी से आनेवाली गाड़ियों में विशेष कर जांच करने का निर्देश पुलिस को दिया है. शराब के साथ पकड़े जाने या शराब के नशे में पाये जाने पर किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री की सूचना मिलेगी, तो वहां के अफसर इंचार्ज पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें