7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेटिना की बीमारियों व ग्लूकोमा की हो सकेगी शुरुआती पहचान

रांची: विट्रियो रेटिना सोसाइटी (झारखंड) की ओर से रविवार को कश्यप मेमोरियल आई अस्पताल में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहिता शर्मा, डॉ दीक्षा कटोच समेत अन्य महिला नेत्र विशेषज्ञों ने किया. इस मौके पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ मोहिता शर्मा ने कहा कि देश में मोतियाबिंद व […]

रांची: विट्रियो रेटिना सोसाइटी (झारखंड) की ओर से रविवार को कश्यप मेमोरियल आई अस्पताल में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहिता शर्मा, डॉ दीक्षा कटोच समेत अन्य महिला नेत्र विशेषज्ञों ने किया. इस मौके पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ मोहिता शर्मा ने कहा कि देश में मोतियाबिंद व डायबिटिक रेटिनोपेथी के मरीज ज्यादा पाये जा रहे हैं. यानी हर तीसरे मरीज डायबीटिक रेटिनोपेथी के शिकार हैं.
यह बीमारी डायबिटिज के कारण होती है. डायबिटिज आंखों के परदे को प्रभावित कर देता है. उन्होंने कहा कि अब ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी(ओसीटी) एंजीयोग्राफी के जरिये आंखों में होनेवाली बीमारी का पता पहले ही चल सकेगा. आेसीटी मशीन यह बता देगा कि आपकी आंखों में बीमारी है या नहीं. डॉ शर्मा ने कहा कि रेटिनोपेथी होने से आंखों की रोशनी वापस नहीं आती है. उन्होंने इसके बचाव के भी उपाय बताये. उन्होंने बताया कि हर साल आंखों की जांच करायें, वजन कम करें. वहीं, डॉ दीक्षा कटोच ने कहा कि ओसीटी के जरिये क्षण भर में आंखों की बीमारी का पता चल सकेगा. रिजल्ट भी तुरंत है. इसमें बगैर इंजेक्शन व डाई के आंखों का मर्ज पता चल सकेगा. डॉ भारती कश्यप ने नयी डाई व सूई रहित ओसीटी एंजियोग्राफी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेटिना की बीमारियाें एवं ग्लूकोमा की बीमारियोंं के लक्षण के प्रकट होने से पहले इस तकनीक के माध्यम से पता लगाया जा सकता है. कार्यशाला में डॉ जेएस ओझा, डॉ सुजोय सामंता, डॉ टी मोइत्रा, डॉ अंशुमन सिन्हा ने भी व्याख्यान दिया.
डॉ भारती व डॉ वंदना सचिव बनायी गयीं
वीमेन ऑफ्थमालजिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के झारखंड चैप्टर की भी शुरुआत की गयी. इसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ भारती कश्यप व डॉ वंदना प्रसाद को झारखंड चैप्टर का सचिव मनोनीत किया गया है. इसकी घोषणा सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहिता शर्मा ने की. पूरे देश भर में इस सोसाइटी के 4500 सदस्य हैं. इनमें से 600 महिला नेत्र चिकित्सक इसके सदस्य हैं. पूरे देश भर में इस सोसाइटी की 10 शाखाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें