कुट्टानाड (केरल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल की जनता से केवल सरकार बदलने के बारे में नहीं, बल्कि उनके भविष्य के बारे में सोचने को कहा. उन्होंने राज्य में सत्तारुढ यूडीएफ और एलडीएफ के खिलाफ हमला जारी रखते हुए कहा कि दोनों गठबंधन इतने सालों में जनता को पेयजल तक नहीं मुहैया करा पाए.
Advertisement
केरल में मोदी ने साधा सत्तारुढ़ पार्टी पर निशाना कहा, पेयजल तक मुहैया नहीं करा सकी
कुट्टानाड (केरल) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल की जनता से केवल सरकार बदलने के बारे में नहीं, बल्कि उनके भविष्य के बारे में सोचने को कहा. उन्होंने राज्य में सत्तारुढ यूडीएफ और एलडीएफ के खिलाफ हमला जारी रखते हुए कहा कि दोनों गठबंधन इतने सालों में जनता को पेयजल तक नहीं मुहैया करा […]
मोदी ने यहां अपनी दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और माकपा पर एक दूसरे के भ्रष्टाचार को ढकने का भी आरोप लगाया और कहा कि जब वे हार जाएंगे तभी उन्हें पता चल जाएगा कि सरकारों को जनता के लिए काम करना पडता है.
उन्होंने कहा, ‘‘केरल चारों ओर से पानी से घिरा है लेकिन यहां अब भी पेयजल नहीं है. भारत अगले साल आजादी के 70 साल पूरे करेगा। इतने दिनों में एक के बाद एक कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने देश में सरकारें चलाईं लेकिन उन्हें पेयजल मुहैया कराने की चिंता नहीं है.” मोदी ने जनता से पूछा कि क्या पीने के पानी जैसी बुनियादी चीजों को मुहैया नहीं करा सके लोगों को चुना जाना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘जब भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की बात आती है तो कांग्रेस और कम्युनिस्ट दोनों मिल जाते हैं.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement