पटना : माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल साइट ट्विटर पर गंगा नदी को लेकर राजद सुप्रीमों लालू यादव ने एक ट्विट किया. लालू यादव के ट्विट के बाद प्रतिक्रिया देने वालों ने लालू प्रसाद यादव के बयान पर तंज कसते हुए लालू के खिलाफ तल्ख प्रतिक्रियाएं दी हैं. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपाईयों के झूठ और पाप से रुष्ट होकर गंगा मैया भी सूख गयी हैं. ये लोग छल-प्रपंच एवं झूठ की सारी हदें पार कर चुके हैं.
भाजपाईयों के झूठ और पाप से रुष्ठ होकर गंगा मैया भी सूख गयी है। ये लोग छल, प्रपंच एवं झूठ की सारी हदें पार कर चुके है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 7, 2016
लालू पर हमला शुरू
लालू यादव के इस ट्वीट के बाद उनको जवाब देने वालों की लाइन लग गयी है. कुछ लोगों ने लालू यादव को अपना मुंह बंद रखने की सलाह देते हुए कहा है कि आपके समय में तो ईमानदारी का ऐसा प्रलय छाया कि गंगा मैया घर तक पहुंच गईं थीं. किसी और ने लिखा है कि आपके अच्छे कर्म सेही अब पानी आयेगा.
गंगा मैया में घोर कलयुग का असर है.
@laluprasadrjd सही कहा आपने, उन्हें इतना भी नहीं पता कि चारा घोटाला की तरह कोई घोटाला करने से सारे पाप धूल जाते हैं।
— Vijay Bhaskar (@veejay_vijay) May 7, 2016
@laluprasadrjd हे चारा भक्षक महाचोर, तुझे तो गाय भैंसों की ऐसी बद्दुआ लगेगी कि तुझे उनका गोबर भी नसीब ना होगा
— झॊलाछाप कवि (@jholachap_poet) May 7, 2016
लालू-मुलायम के कारण सुखी गंगा प्रतिक्रिया देने वालों ने ट्विटर पर लालू को लिखा है कि गंगा मैया जहां जहां से गुजरती हैं वहां कांग्रेस और गैर कांग्रेसी सरकारें हैं. वहीं कुछ लोगों ने लिखा है कि कांग्रेस के साथ मिलकर लालू यादव ने जो किया इसलिए गंगा सूख गयी हैं. अभी अच्छे दिन आ रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने जवाब में लिखा है कि आपकी ईमानदारी और सत्यता देखकर तो नदियों में बाढ़ आ जाती है.
@laluprasadrjd हे भ्रष्टाचार के जनक.. चारा चोर आप अपना मुंह बंद रखते हैं तभी अच्छा लगता है.
— Manish Dubey 💱 🇮🇳 (@MKankunj) May 7, 2016
लालू का समर्थन
कुछ लोगों ने लालू यादव का समर्थन भी किया है लोगों ने लिखा है कि भाजपा का घड़ा भर चुका है. वहीं कुछ लोगों ने बहुत जल्द संघ मुक्त भारत होने की बात कही है. लालू के ट्वीट पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए असंसदीय भाषा का भी इस्तेमाल किया है. लोगों ने लालू के कार्यकाल में हुए घोटाले की चर्चा करते हुए उनसे कई सवाल किये हैं. कई लोगों ने लालू के पक्ष में भी बोला है. ज्यादात्तर ट्वीट ऐसे हैं जिसमें कहा गया है कि गंगा की इस हालत के लिए कांग्रेस और यूपी में मुलायम की सरकार जिम्मेदार है. लोगों ने मुलायम सिंह यादव के साथ लालू के रिश्तेदारी की बात को भी ट्विट में लिखा है.
@laluprasadrjd जी गंगा मैया UKसे निकलकर HP,UP,बिहार WB होते हुए समुन्द में मिलती है इन राज्योंमें आपके आका कांग्रेस या आपके समधी की सरकार है
— अमित जायसवाल विक्की (@vickyjayswal2) May 7, 2016
@laluprasadrjd आप और @NitishKumar नामक दो पापियों के मिलन से इंद्र – सूर्य देवता भी नाराज़ हो कर पिछले 2-3 साल से अपना प्रकोप दिखा रहे हैं
— विद्याकर झा 🇮🇳 (@Vidyakar) May 8, 2016