15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FTII को मिला कन्हैया कुमार के दौरे के खिलाफ भेजा गया विस्फोटक पदार्थों से भरा पार्सल

पुणे : एफटीआईआई के निदेशक कार्यालय को शनिवार शाम एक लिफाफा मिला जो संदिग्ध विस्फोटक पदार्थों से भरा था. यह लिफाफा पार्सल के माध्‍यम से एफटीआईआई के निदेशक कार्यालय तक पहुंचा. बताया जा रहा है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के अप्रैल के संभावित दौरे के सिलसिले में शनिवार शाम कुछ संदिग्ध विस्फोटक […]

पुणे : एफटीआईआई के निदेशक कार्यालय को शनिवार शाम एक लिफाफा मिला जो संदिग्ध विस्फोटक पदार्थों से भरा था. यह लिफाफा पार्सल के माध्‍यम से एफटीआईआई के निदेशक कार्यालय तक पहुंचा. बताया जा रहा है कि जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के अप्रैल के संभावित दौरे के सिलसिले में शनिवार शाम कुछ संदिग्ध विस्फोटक पदार्थों से भरा एक लिफाफा, एक डेटोनेटर और धमकी भरा एक पत्र मिला. लिफाफा पर भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व निदेशक प्रशांत पथराबे का पता अंकित था.

संस्थान के वर्तमान निदेशक भुपेन्द्र कैंथोला ने कहा, ‘‘मेरे कार्यालय नेशनिवार शामसाढे पांच बजे यह लिफाफा प्राप्त किया और चूंकि इसके भीतर का सामान संदिग्ध था इसलिए हम लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया।” डेक्कन पुलिस थाने की वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर सुषमा चव्हाण ने कहा कि पार्सल में एक डेटोनेटर और सफेद पाउडर था, जिसके विस्फोटक सामग्री होने का संदेह है. इसमें एक पत्र भी है जिसमें कुमार को एफटीआईआई के दौरे की अनुमति देने के खिलाफ निदेशक को चेताया गया है.” पुलिस को संदेह है कि पैकेट को कुमार के 24 अप्रैल के पुणे दौरे से पहले भेजा गया होगा, जब पथराबे संस्थान के निदेशक थे.

उस दिन पुणे में एक सभा को संबोधित करने वाले कुमार को रिपोर्टों के अनुसार एफटीआईआई भी जाना था लेकिन वह वहां नहीं गये. चव्हाण ने कहा, ‘‘सामग्री को फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है.” वहीं एफटीआईआई छात्र संघ ने कहा है कि वह इस घटना से सकते में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें