आद्रा : युवती को बदनाम कर उसे आत्महत्या के िलये मजबूर करने के आरोप में संथालडी थाना पुिलस ने प्रदीप मंडल एवं मनोज मंडल को िगरफ्तार िकया है. आरोप है िक इन्होंने युवती के होने वाले ससुराल में हैंडबिल बांटे. उसमें उसके चरित्र को गलत बताया गया था. शनिवार को आरोपी दोनों युवकों को रघुनाथपुर अदालत में पेश किया गया. अदालत ने इनकी जमानत नामंजूर कर इन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया. उल्लेखनीय है िक झूठी बदनामी के कारण विवाह टूटने से संथालडी थाना अंतर्गत जोड़ाडी गांव निवासी सीखा महतो (18) ने आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने संथालडी थाना में पड़ोसी गांव अल्लाडी के प्रदीप एवं मनोज के िखलाफ िशकायत की थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया िक प्रदीप एवं मनोज के खिलाफ आरोप है कि दोनों ने सीखा को बदनाम करने के िलये झूठा अभियोग लगाकर जगदीशडी गांव में हैंडबिल बांटे. जगदीशडी में ही उसकी शादी होने वाली थी.
हैंडबिल वहां पहुंचते ही लोगों ने चर्चा आरंभ कर दी. लड़के वालों ने शिखा से िववाह करने से इनकार कर िदया. विवाह टूटने की खबर मिलते ही शिखा को झूठी बदनामी तथा परिवार की बदनामी से काफी सदमा पहुंचा. उसने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. परिजनों की िशकायत पर संथालडी पुलिस ने प्रदीप मंडल एवं मनोज मंडल को िगरफ्तार कर िलया.