Advertisement
भूख हड़ताल पर छात्र
कम उपस्थिति वाले छात्रों को भी फाॅर्म भरने की अनुमति देने की मांग पर अड़े छात्र जमशेदपुर : स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा फाॅर्म भरने देने की अनुमति की मांग लेकर आंदोलनरत छात्र शनिवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये. जिसमें कॉलेज छात्र संघ प्रतिनिधि, […]
कम उपस्थिति वाले छात्रों को भी फाॅर्म भरने की अनुमति देने की मांग पर अड़े छात्र
जमशेदपुर : स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा फाॅर्म भरने देने की अनुमति की मांग लेकर आंदोलनरत छात्र शनिवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये. जिसमें कॉलेज छात्र संघ प्रतिनिधि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र आजसू के प्रतिनिधि शामिल हैं.
भूख हड़ताल सुबह करीब 10:30 बजे आरंभ हुई. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज व कोल्हान विश्वविद्यालय विरोधी नारे लगाये. साथ 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को लेकर छात्रहित में विचार करने तथा अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर छात्र-छात्राओं को फाॅर्म भरने की अनुमति देने की मांग की.
उन्होंने कहा कि मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल में छात्र संघ सचिव चंद्रभूषण कुमार, अभिषेक कुमार, अभाविप के रवि प्रकाश सिंह, सोनू ठाकुर, सूरज कुमार, प्रभात शंकर तिवारी, आनंद सिंह, राजेश कुमार, सागर राय, नितिश मिश्रा, नील कमल, सोनू कुमार, छात्र आजसू के समरेश सिंह, दीपक पांडेय, राकेश दास, अंकुर तिवारी, बिट्टू सिंह व अन्य शामिल हैं.
तीसरे दिन भी ठप रहा कार्यालय : छात्रों के आंदोलन के तीसरे दिन भी कॉलेज के प्राचार्य कक्ष व कार्यालय में ताला लगा रहा. कामकाज ठप रहा. सभी कक्षाएं पूर्ववत संचालित हुईं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement