कोलकाता़ : सॉल्टलेक इलाके में दिनदहाड़े एक किशोरी को जबरन गाड़ी में बिठा कर दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना सॉल्टलेक के करुणामयी इलाके की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर लगभग एक बजे सॉल्टलेक के करुणामयी इलाके में कुछ बदमाशाें ने एक किशोरी को जबरन गाड़ी में बिठा कर दुष्कर्म करने की कोशिश की. सॉल्टलेक के 8बी इलाका स्थित एक फ्लैट में ले जाते समय किशोरी द्वारा शोर मचाने पर बदमाश उसे गाड़ी से फेंक कर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने उसे उठा कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधाननगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किशोरी को थाने में लाकर पूछताछ की. किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार किशोरी का अपहरण कर बदमाश उसे सॉल्टलेक के 8 बी इलाके में स्थित एक फ्लैट में ले जाने की फिराक में थे. पुलिस ने इलाके में छापामारी कर गाड़ी को जब्त कर लिया है. दिनदहाड़े एक किशारी को जबरन गाडी में बिठा कर दुष्कर्म की कोशिश की घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. सॉल्टलेक इलाके में चोरी-डकैती की घटनाओं से लोग परेशान हैं.