केरसई (सिमडेगा) : प्रखंड के किनकेल साप्ताहिक बाजार में मधुमक्खियों के हमले से अफरा तफरी मच गयी़ बाजार परिसर स्थित एक पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था. किसी ने उन्हें छेड़ दिया.
इसके बाद मधुमक्खियों ने बाजार में आये लोगों पर हमला कर दिया, जिससे अफरा तफरी मच गयी. लोग दुकान आदि छोड़ कर भाग खड़े हुए. थॉमस खड़िया, गुलाबी देवी, सुजीत मिंज, सुमन केरकेट्टा, निरल केरकेट्टा, जुगल प्रसाद व प्रियेश प्रसाद सहित दर्जनों लोगों को मधुमख्यियों ने काट कर जख्मी कर दिया़