ओढ़नी डैम स्थित रतौठिया बीट में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के दौरान दिया था घटना को अंजाम
Advertisement
लेवी नहीं देने पर जेसीबी सहित वाहनों में अाग लगाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
ओढ़नी डैम स्थित रतौठिया बीट में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के दौरान दिया था घटना को अंजाम शासन गांव में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर बांका : बांका थाना क्षेत्र के ओढ़नी डैम स्थित रतौठिया बीट में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के दौरान लेवी वसूली के लिए जेसीबी सहित अन्य उपकरणों को […]
शासन गांव में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर
बांका : बांका थाना क्षेत्र के ओढ़नी डैम स्थित रतौठिया बीट में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य के दौरान लेवी वसूली के लिए जेसीबी सहित अन्य उपकरणों को आग के हवाले कर देने के मामले में एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शासन गांव में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर एक फरार नक्सली संगठन के सदस्य को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 2015 में रतोठिया गांव स्थित डैम में जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था.
जहां नक्सली ने लेवी की मांग को लेकर देर रात में जेसीबी सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. जिसमें शासन गांव निवासी मो अलीम उद्दीन उर्फ मो आलम को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया था. वह पिछले कई माह से पुलिस के गिरफ्त से बाहर था. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान ललन पांडेय सहित पुलिस बल के सहयोग से मो अलीम उद्दीन को सासन गांव से गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया मो अलीम उद्दीन नक्सली संगठन के सदस्य है जो कई कांडों में नामजद अभियुक्त है. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement