सीएम के आदेश पर डीसी ने दिया शिक्षा का स्तर सुधारने का निर्देश
Advertisement
शिक्षा में राज्य के पिछड़े 50 प्रखंडों में पश्चिमी सिंहभूम के 13 प्रखंड
सीएम के आदेश पर डीसी ने दिया शिक्षा का स्तर सुधारने का निर्देश चाईबासा : राज्य के सभी 24 जिलों में 50 प्रखंड शिक्षा में सबसे पिछड़े हैं. इनमें पश्चिमी सिंहभूम के 13 प्रखंड (गुदड़ी, सोनुवा, आनंदपुर, टोंटो, हाटगम्हरिया, खुंटपानी, जगन्नाथपुर, मंझारी, तांतनगर, गोइलकेरा, मझगांव, बंदगांव, मनोहरपुर) हैं. इन प्रखंडों के अधिकांश स्कूलों में शिक्षा […]
चाईबासा : राज्य के सभी 24 जिलों में 50 प्रखंड शिक्षा में सबसे पिछड़े हैं. इनमें पश्चिमी सिंहभूम के 13 प्रखंड (गुदड़ी, सोनुवा, आनंदपुर, टोंटो, हाटगम्हरिया, खुंटपानी, जगन्नाथपुर, मंझारी, तांतनगर, गोइलकेरा, मझगांव, बंदगांव, मनोहरपुर) हैं. इन प्रखंडों के अधिकांश स्कूलों में शिक्षा का स्तर काफी नीचे है. वहीं इंफ्रास्ट्रक्चर की भारी कमी है. चार मई को रांची में राज्य के सभी डीसी के साथ हुई समीक्षा बैठक में इसका खुलासा हुआ.
बैठक में मुख्यमंत्री ने पश्चिमी सिंहभूम के डीसी को शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी ने डीइओ व डीएसइ को शिक्षा में सुधार करने का आदेश दिया. समाहरणालय सभागार में हुई समन्वय समिति की बैठक में डीसी ने मुख्यमंत्री से मिले टास्क की जानकारी सभी अफसरों को दी. बैठक में डीडीसी अनिल राय, प्रशिक्षु आइएएस नैंसी सहाय, एडीसी, जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर एसडीओ और कई बीडीओ उपस्थित थे.
चाईबासा में मोबाइल किचन को हरी झंडी. चाईबासा में मोबाइल किचन खोलने की सरकार की ओर से हरी झंडी मिल गयी है. मोबाइल किचन गली-गली में घूमकर लोगों सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध करायेगा. दाल-भात केंद्रों को मॉडल बनाया जायेगा.
दस पौधे लग रहे, एक हजार पेड़ कट रहे हैं.
डीसी ने सभी कार्यालयों व स्कूलों में कम से कम दस पौधे लगाने का आदेश दिया. इस पर अफसरों ने कहा कि दस पौधे लग रहे हैं, लेकिन रोज एक हजार पेड़ कट रहे हैं. इस पर वन विभाग कुछ कार्रवाई नहीं कर रहा. सभी रेंज के डीएफओ ने बताया कि मैन पावर की कमी है. इस पर डीसी ने कहा कि सीओ व बीडीओ पेड़ कटने पर निगरानी रखें. जांच कर वन विभाग को बुलाकर पेड़ काटने वाले पर एफआइआर करें.
डीसी का अफसरों को टास्क
गरमी छुट्टी तक सभी स्कूलों में बिजली वायरिंग करायें
15 जून तक डोभा खुदाई करें
आपदा प्रबंधन विभाग सौ लोगों को प्रशिक्षित करेगा,पंचायत सचिवालय में चार लोगों को नियुक्त करना है
हर तीन माह लगेगा गरीब कल्याण मेला,30 मई तक कस्तूरबा विद्यालय के रिक्त पद भरें
दुधारू गाय के लिए लाभुकों का चयन
चार पर एफआइआर करने का आदेश: बैठक में जानकारी दी गयी कि सोनुवा में तीन और चक्रधरपुर में एक व्यक्ति अपने घर से होकर बिजली का तार नहीं जाने दे रहे हैं. इससे उस क्षेत्र में लाइन ट्रांसमिशन का काम रुक गया है. डीसी ने एसडीओ को मामले को देखने का आदेश दिया. चारों पर एफआइआर कर लाइन शुरू कराने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement