7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन भी कुएं से िनकाली गयी शराब

पूर्व लाइसेंसी किशोर यादव व उसकी पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज उत्पाद अधीक्षक ने करायी प्राथमिकी मुंगेर : शनिवार को चौथे दिन भी मुफस्सिल थाना पुलिस ने महुली गांव पहुंच कर कुएं से शराब की बोतलें निकाली. जबकि भारी मात्रा में जब्त विदेशी शराब के मामले में पुलिस ने उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण के बयान […]

पूर्व लाइसेंसी किशोर यादव व उसकी पत्नी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

उत्पाद अधीक्षक ने करायी प्राथमिकी
मुंगेर : शनिवार को चौथे दिन भी मुफस्सिल थाना पुलिस ने महुली गांव पहुंच कर कुएं से शराब की बोतलें निकाली. जबकि भारी मात्रा में जब्त विदेशी शराब के मामले में पुलिस ने उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें शराब के पूर्व लाइसेंसी पति-पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
मिला बैच नंबर, दर्ज हुई प्राथमिकी : महुली गांव में बुधवार व गुरुवार को 24,973 विदेशी शराब की बोतलें पुलिस ने जब्त की थी. जिसे विभिन्न घरों में स्टॉक कर रखा गया था. जब्त शराब की बोतलों के बैच नंबर को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जांच के लिए बिहार वैबरेज कोरपोरेशन को दिया था.
जांच में यह पाया गया कि पूर्व के लाइसेंसी पति-पत्नी किशोर यादव एवं रिंकी देवी के नाम से निर्गत शराब महुली गांव में बरामद हुई है. लेकिन पूर्ण शराबबंदी के बाद शराब को उनलोगों ने जमा करने के बजाय गलत मंशा से छिपा कर स्टॉक कर रख दिया गया.
कुएं से निकाली गयी बोतलें : शनिवार को भी महुली गांव के कुएं से विदेशी शराब की बोतलें निकालने की कार्रवाई की गयी. जिसमें 180 एमएल के लगभग 1000 बोतलें निकाली गयी. सुबह में ही मुफस्सिल थाना पुलिस दल-बल के साथ महुली गांव पहुंची. कुएं में दो जवानों को रस्सी के सहारे उतारा गया.
जो कुएं में पड़े विदेशी शराब की बोतलों को बाल्टी के माध्यम से उपर निकाला. इस कार्य के दौरान दर्जन भर पुलिस जवान व चौकीदार को लगाया गया. इधर कुएं से शराब की बोतल निकालने की कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.
पुलिस कर रही अनुसंधान : एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि जिन घरों में शराब बरामद हुआ. उसमें कई घर ऐसे हैं जिसमें कोई रहता नहीं है.
पुलिस को सूचना मिली कि किशोर यादव ने अपनी दबंगई के बल पर कई लोगों ने मकान अपने नाम लिखवा लिया है. जबकि कई घरों पर अवैध कब्जा कर रखा है. इस बिंदु पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा और निर्दोष लोगों को फंसने नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें