बेतिया : आदर्श आचार संहिता उलंघन के मामले में सनसरैया के दो मुखिया व एक सरपंच प्रत्याशी फंस गये हैं. आचार संहिता उलंघन के आरोप में बेतिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल शर्मा ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सनसरैया के मुखिया प्रत्याशी बसंत प्रसाद, अंबेडकर कुमार पटेल व सरपंच प्रत्याशी भिखरी प्रसाद को आरोपी बनाया गया है. बीइओ ने प्राथमिकी में बताया गया है कि वे सनरैया पंचायत में गये थे.
जहां बिना अनुमति लिए तीनों प्रत्याशियों ने ग्रामीणों के घर पर पोस्टर चस्पाया गया था. गृह स्वामी से पोस्टर के संबंध में पूछा गया,तो उनका कहना था कि उनके अनुमति के बिना पोस्टर लगाया गया है. जब प्रत्याशियों से पोस्टर संबंधी जानकारी बीइओ ने मांगी,तो उनके द्वारा किसी तरह का पोस्टर लगाने का सरकारी अनुमति नहीं प्रस्तुत किया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि बीइओ के आवेदन पर आचार संहिता उलंघन का प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.