मिली सफलता. मुजफ्फरपुर के एक स्वर्ण व्यवसायी का कर रहे थे पीछा
Advertisement
हथियार के साथ दो शातिर धराये
मिली सफलता. मुजफ्फरपुर के एक स्वर्ण व्यवसायी का कर रहे थे पीछा एनएच 28 पर व्यवसायी से थी लूट की योजना एक पिस्टल, तीन गोली, मोबाइल व मास्टर की बरामद गिरोह का सरगना फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चोरी की है बरामद हीरो स्पलेंडर बाइक मोतिहारी : मेहसी पुलिस ने चोरी की बाइक व हथियार […]
एनएच 28 पर व्यवसायी से थी लूट की योजना
एक पिस्टल, तीन गोली, मोबाइल व मास्टर की बरामद
गिरोह का सरगना फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
चोरी की है बरामद हीरो स्पलेंडर बाइक
मोतिहारी : मेहसी पुलिस ने चोरी की बाइक व हथियार के साथ शुक्रवार की शाम दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधी अपने गिरोह के सरगना के साथ एनएच 28 पर एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट करने वाले थे. पुलिस को देख सरगना बाइक से उतर फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व मास्टर की बरामद हुआ है.
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि तीन-चार रोज से सूचना मिल रही थी कि चकिया से लहना व आभूषण लेकर मुजफ्फरपुर जाने वाले एक व्यवसायी से अपराधी लूटपाट करने की फिराक में हैं. पुलिस अपराधियों की टोह में तीन दिनों से लगी थी. शुक्रवार की शाम आठ बजे पेट्रोल पम्प के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहे एक व्यवसायी का पीछा कर रहे तीन अपराधी पुलिस को देख भागने लगे.
पुलिस ने खदेड़ कर बाइक के साथ दो अपराधियों को पकड़ा, जबकि सरगना अंधेरा का फायदा उठा फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधियों में मेहसी चौक बाजार का मुन्ना कुमार व दूसरा कसबा मेहसी का लालबाबू साह है. दोनों ने पूछताछ में गिरोह के सरगना भागेश्वर साह के नाम का खुलासा किया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद, इंस्पेक्टर सुधाकरनाथ, मेहसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जमादार पीएन पाठक सहित सैप व जवान शामिल थे.
मुन्ना गांजा तस्करी में जा चुका है जेल: हथियार के साथ गिरफ्तार मुन्ना कुमार गांजा तस्कर है. बंजरिया पुलिस ने गांजा के साथ 10 अगस्त 2014 को गिरफ्तार किया था. दो साल तक जेल में रहा. जमानत पर छुटकर भागेश्वर साह व लालबाबू के साथ मिलकर अपराध करने लगा. उसके विरुद्ध बंजरिया थाना में कांड संख्या 548/14 दर्ज है. वहीं लालबाबू व भागेश्वर पर मेहसी थाना में मारपीट व धमकी का मामला दर्ज है.
मेहसी चौक पर लालबाबू बेचता है सब्जी: गिरफ्तार लालबाबू मेहसी चौक पर सब्जी बेचता है. दिन के उजाले में सब्जी का कारोबार और रात ढलते ही सार्गिदों के साथ अपराध करने निकल जाता था. वह इतना शातिर है कि घर पर मोबाइल छोड़ अपराध करने निकलता था, ताकि पुलिस को उसके खिलाफ ठोस साक्ष्य नहीं मिले. स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट करने घर पर मोबाइल छोड़ कर ही निकला था.
पुलिस टीम को किया जायेगा पुरस्कृत : एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद, इंस्पेक्टर सुधाकरनाथ, मेहसी थानाध्यक्ष राजेश कुमार व जमादार पीएन पाठक को पुरस्कृत किया जायेगा. पुलिस की तत्परता से एक बड़ी आपराधिक घटना होने से बच गयी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 61/16 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement