17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व डंपर में टक्कर, एक घायल

शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर चायपानी गांव के पास ट्रक व डंपर की आमने-सामने टक्कर से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल चालक को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया. ट्रक चालक नवलेश कुमार नवादा के श्रीतल्ला का रहने वाला है. प्रत्यक्षदर्शियों के […]

शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर चायपानी गांव के पास ट्रक व डंपर की आमने-सामने टक्कर से ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घायल चालक को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया. ट्रक चालक नवलेश कुमार नवादा के श्रीतल्ला का रहने वाला है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक नं -जेएज12 सी 1205 तेज गति से सरसडंगाल की ओर जा रहा था, जबकि डंपर नं जेएच 04 डी 8201 शिकारीपाड़ा की ओर आ रहा था. तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं मौके से डंपर चालक व खलासी फरार हो गया.

आल्टो वृक्ष से टकराई, तीन घायल
सरैयाहाट. देवघर-हंसडीहा मुख्य सड़क स्थित दिग्घी-कोरदाहा गांव के बीच एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकराई. हादसे में एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में ऋषि राज 15 वर्ष, शशांक कुमार 25 वर्ष एवं रीतु तिवारी 20 वर्ष शामिल हैं. घायल व्यक्ति एक ही परिवार के हैं. वे गिरीडीह से गोड्डा जिले के पथरगामा जा रहे थे. घायलों का इलाज सरैयाहाट अस्पताल में कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें