22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटी की आवाज होती जा रही गुम

पहल. नगर निगम ने डोर-टू-डोर जाकर कूड़ा उठाने का किया प्रबंध शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा का उठाव करने की व्यवस्था की गयी है. नगर निगम के 46 वार्डों में इसकी व्यवस्था की गयी है. इस व्यवस्था के तहत सुबह में […]

पहल. नगर निगम ने डोर-टू-डोर जाकर कूड़ा उठाने का किया प्रबंध

शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा का उठाव करने की व्यवस्था की गयी है. नगर निगम के 46 वार्डों में इसकी व्यवस्था की गयी है. इस व्यवस्था के तहत सुबह में सफाईकर्मी ठेला लेकर मोहल्लों में आते हैं और सीटी बजाकर मोहल्लेवासियों को अपने आने की जानकारी देते हैं. पिछले कुछ दिनों से शहर में सीटी की यह आवाज गुम होती जा रही है.
46 वार्डों में कूड़े के उठाव की व्यवस्था
मॉर्निंग में ठेला लेकर सफाई कर्मी पहुंचते थे मोहल्लों में और सीटी बजाकर लोगों को अपने आने की देते थे जानकारी
सफाईकर्मियों का इंतजार कर लोग सड़क किनारे फेंक रहे कूड़ा
बिहारशरीफ : प्रतिदिन सुबह-सुबह आपके घर के पास सीटी बजे तो समझ जाइये की नगर निगम का कर्मी ठेला लेकर कूड़े का उठाव करने के लिए आ गया है. नगर निगम द्वारा डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव करने की व्यवस्था की गयी है. यह व्यवस्था काफी दिनों से चल रही है. नगर निगम के सभी 46 वार्डों में कूड़े का उठाव करने की यह व्यवस्था की गयी है. सभी वार्डों में दो-दो ठेला की व्यवस्था इसके लिए है. जिन वार्डों की आबादी जयादा है,
वहां के लिए तीन ठेला की भी व्यवस्था है. मगर पिछले कुछ दिनों से यह व्यवस्था चरमरा सी गयी है. कूड़े का उठाव करने वाले ठेलाकर्मी किसी-किसी मोहल्ले में या तो पहुंच नहीं पा रहे हैं या फिर बेसमय पहुंच रहे हैं. मोहल्ले के लोग सुबह-सुबह कूड़े का उठाव करने वाले ठेला का घंटाें इंतजार करते रहते हैं, मगर इन ठेलाकर्मियों पर उनकी नजर नहीं पड़ रही है. इसके कारण लोग सड़कों के किनारे, नालों में या फिर नालों के किनारे कूड़ा फेंकने को मजबूर हो रहे हैं.
मथुरिया मोहल्ला, रामचंद्रपुर सहित कई मोहल्लों के लोगों ने बताया कि आजकल सीटी की आवाज धीरे-धीरे उदासीन होते जा रहे हैं. कहीं-कहीं बेसमय ठेलाकर्मियों के आने से भी लोगों को परेशानी हो रही है. स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल शहर व शहरवासियों के लिए यह चिंता की बात है. इस व्यवस्था के माध्यम से प्रतिदिन घरों के कूड़े बड़ी मात्रा में एकत्र किये जा रहे थे. जब यह व्यवस्था नहीं थी तो लोग यत्र-तत्र घर के कूड़े फेंक रहे थे. इससे शहर में गंदगी का अंबार लग जा रहा था.
यह व्यवस्था शुरू होने से शहर की गंदगी काफी कम हो गयी थी. जरूरत इस बात की है कि इस व्यवस्था को जीवंत रखा जाय. जहां भी इस व्यवस्था में ढिलायी आयी है, उसे दूर किया जाय और कर्मियों की कमी को दूर किया जाय.
क्या है यह व्यवस्था- इस योजना के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने का प्रयास किया गया है. गृहस्वामी अपने घर कूड़ा-कचरा जमा कर एक डिब्बे या थैली में रखते हैं और ठेला आने पर कूड़ा उसमें डाल देते हैं. ठेलाकर्मी जमा किये गये कूड़े को नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थान पर फेंक देते हैं.
क्या कहते हैं मेयर
‘’शहर को स्वच्छ रखने के लिए डोर-टू-डोर कचरा उठाव की व्यवस्था की गयी है. इस व्यवस्था के तहत निगम के सभी वार्डों में दो-दो ठेला की व्यवस्था की गयी है. अपने घर का कचरा थैली में जमा कर रखें और वाहन आने पर उसमें डाल दें. तभी हम नगर को स्वच्छ रखने की परिकल्पना को मूर्त रूप दे पायेंगे. शादी-ब्याह के मौसम होने के कारण पिछले दिनों कुछ कर्मी छुट्टी पर थे. शहर में नालों की सफाई का कार्य भी चल रहा है
इसके कारण कार्य में थोड़ा व्यवधान पैदा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. मगर यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर जारी है. शहरवासियों से अपील है कि घरों का कचड़ा सड़क पर अथवा नाले में न फेंके. सभी वार्ड सदस्य नियमित रूप से कचड़े के उठाव कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.’’
सुधीर कुमार, मेयर, बिहारशरीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें