25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीया कल, तैयारी जोरों पर

हाजीपुर : अक्षय तृतीया को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. शादी-विवाह से लेकर सोने-चांदी की खरीदारी भी खूब हो रही है. वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाये जाने वाला यह त्योहार 9 मई को है. सोने-चांदी के आभूषण निर्माता और व्यवसायी इसको लेकर खासे उत्साहित हैं. उन्होंने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की आकर्षक […]

हाजीपुर : अक्षय तृतीया को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. शादी-विवाह से लेकर सोने-चांदी की खरीदारी भी खूब हो रही है. वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाये जाने वाला यह त्योहार 9 मई को है. सोने-चांदी के आभूषण निर्माता और व्यवसायी इसको लेकर खासे उत्साहित हैं. उन्होंने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की आकर्षक सजावट की है. नये कार्य प्रारंभ करने एवं इस दिन शादी-विवाह करने की लोगों ने योजना बना रखी है. बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है.

क्या है मान्यता : शास्त्रों के अनुसार मान्यता है कि स्वयं सिद्ध होने के कारण इस दिन जो भी कार्य किये जाते हैं उसका अक्षय फल मिलता है. इस दिन अधिक से अधिक विवाह संपन्न होते हैं. यह तिथि बसंत ऋतु के अंत और ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ का दिन माना जाता है.

सतयुग एवं त्रेता युग का आरंभ इसी दिन हुआ था. नर नारायण, परशुराम और हयग्रीव का अवतार भी इसी दिन हुआ. ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अविर्भाव भी इसी तिथि को माना गया है. ब्रह्म मुहूर्त में स्नान, दान और भागवत पूजन से कष्ट दूर होने और मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं. सौभाग्य दिवस के रूप में मनाने की भी मान्यता है. इस दिन पंचांग देखे बिना कोई भी मांगलिक कार्य किया जा सकता है.

लक्ष्मी पूजन का है महत्व : अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन विशेष लाभदायी माना जाता है. इस दिन किया गया आचरण और सत्कर्म अक्षय रहता है. इस दिन धन संचय करते हैं. सोने-चांदी के आभूषण आदि की खरीदारी की परंपरा है. पुजारी प्रमोद झा बताते हैं कि इस दिन नये कार्य का शुभारंभ एवं बड़े-बुजुर्गों का आर्शिवाद प्राप्त करना चाहिए. अच्छे और शुभ कार्य करना चाहिए. यह मुक्ति के मार्ग को प्रशस्त करता है. सामान्यत: लक्ष्मी आठ प्रकार की मानी गयी हैं, जो यश, लक्ष्मी, आयु, वाहन, गृह, संतान, भवन आदि हैं. इनकी विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए.

बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, सजीं दुकानें : अक्षय तृतीया को लेकर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. वाहन प्रतिष्ठानों में दो एवं चार पहिया वाहनों को बुक कराया गया है.

आभूषण दुकानों की आकर्षक सजावट की स्वर्ण व्यवसायियों ने विशेष तैयारी कर रखी है. आभूषण की खरीदारी पर कुछ दुकानों में उपहार देने की भी योजना है. गुदरी रोड स्थित अलंकार ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि इस दिन लोग सोने-चांदी के आभूषण की विशेष रूप से खरीदारी करते हैं. इधर विभिन्न स्थानों पर विवाह समारोह की तैयारी भी जोर-शोर से की जा रही है. मठ-मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना की तैयारी है. स्टेशन स्थित शिव मंदिर के पुजारी अशोक बाबा ने बताया कि काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें