दिघवारा : प्रखंड अधीन क्षेत्रों में शनिवार की सुबह हुई झमाझम व मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखा. घंटे भर हुई तेज बारिश ने कहीं लोगों को राहत दी है, तो कहीं मूसलधार बारिश से उत्पन्न जलजमाव की समस्या से लोग आफत में पड़ते नजर आये. सुबह 4.15 में शुरू हुई मूसलधार बारिश लगभग एक घंटे तक चली. मगर घंटे भर की तेज बारिश ने ही नगर पंचायत की सूरत बदल दी. कई वार्डों में जलजमाव हो जाने से लोग पानी के बीच से गुजरते नजर आये.
शंकरपुर रोड मोड़ पर घुटना भर पानी जमा हो जाने से स्कूल जानेवाली छात्राओं के अलावा ग्राहकों को भी परेशानियों से दो चार होना पड़ा. जलजमाव के कारण मुख्य बाजार की स्थिति भी बदतर हो गयी. यहां दिन भर बाजार से गुजरनेवाले लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी. कई वार्डों में भी जलजमाव का नजारा देखने को मिला. नगर क्षेत्र की तरह ग्रामीण इलाकों में भी बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा एवं जगह-जगह सड़कों पर कीचड़ जमा हो जाने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं, बारिश से तापमान में आयी गिरावट से लोगों को गरमी से काफी राहत मिली है.