Advertisement
गुमला : पानी की तलाश में गांव में घुसा भालू, कुएं में डूब कर मरा
पालकोट के सोलगा गांव की घटना गुमला : प्यास बुझाने जंगल से भाग कर गुमला के पालकोट प्रखंड के सोलगा गांव पहुंचे जंगली भालू की दाड़ी कुआं में डूबने से मौत हो गयी. भालू दाड़ी कुआं में पानी पीने पहुंचा था. पर वह दाड़ी कुआं में गिर गया. गहराई अधिक होने के कारण उसमें डूब […]
पालकोट के सोलगा गांव की घटना
गुमला : प्यास बुझाने जंगल से भाग कर गुमला के पालकोट प्रखंड के सोलगा गांव पहुंचे जंगली भालू की दाड़ी कुआं में डूबने से मौत हो गयी. भालू दाड़ी कुआं में पानी पीने पहुंचा था. पर वह दाड़ी कुआं में गिर गया. गहराई अधिक होने के कारण उसमें डूब गया. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी. पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने उसका शव दफना दिया.
किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया : ग्रामीणों ने बताया : शुक्रवार की शाम जंगल से भटक कर भालू गांव में घुसा था. किसी को नुकसान पहुंचाये बिना ही वह सीधे सोलगा गांव के समीप एनएच-78 के किनारे स्थित दाड़ी कुआं के पास बैठ गया. इसके बाद पानी पीने का प्रयास करने लगा. इस दौरान वह दाड़ी कुआं में गिर गया. भालू के हमले के डर से ग्रामीण दाड़ी कुआं के पास नहीं गये.
आधे घंटे के बाद लोग हिम्मत जुटा कर वहां पहुंचे, तो देखा कि भालू की डूबने से मौत हो गयी है. सूचना मिलने के बाद शनिवार सुबह वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृत भालू को निकाला. पालकोट वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र के रेंजर निरंजन प्रसाद ने बताया कि दाड़ी कुआं में डूबने से भालू मरा है.
10 दिन पहले गुमला के खोरा भकुवाटोली गांव में प्यासे जंगली हिरण की मौत हो चुकी है. तीन हिरण जंगल से भटक कर गांव घुसे थे. इसमें एक हिरण को गाड़ी ने टक्कर मार दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement