नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जलसंकट पर चर्चा के लिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कनार्टक के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं . इस क्रम में उन्होंने सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ बैठक की, उसके बाद वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रदेश में सूखे की स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि बारिश के पानी को संग्रहित करने के प्रयासों पर भी विचार किया गया.
पीएमओ में बैठक के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक सार्थक रही. उन्होंने कहा कि जलसंकट पर दोनों सरकारों को मिलकर काम करना होगा.
Chief Minister of UP Shri Akhilesh Yadav meets PM Shri @narendramodi in New Delhi to discuss drought situation. pic.twitter.com/Gi4AzBhqO6
— PIB India (@PIB_India) May 7, 2016
उन्होंने बताया कि हमने प्रधानमंत्री से बात की और बैठक में केंद्र से मुआवजे की मांग की गयी. उन्होंने कहा कि बुदेलखंड में पानी है जरूरत इस बात की है कि उसे गांव तक पहुंचाया जाये. इसलिए हमने केंद्र से टैंकर की मांग की है. हमें पानी की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने जलसंकट से निपटने के लिए तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी.गौरतलब है कि कल ही प्रधानमंत्री ने जलसंकट की समस्या पर चर्चा के लिए तीनों प्रदेशों को बातचीत के लिए बुलाया था.