Advertisement
कोसी एक्सप्रेस का एसी खराब, यात्री परेशान
सिमरी नगर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा – मानसी रेलखंड की महत्वपूर्ण ट्रेनों मे से एक कोसी एक्सप्रेस की एसी खराब हो जाने की वजह से एसी कोच के यात्रियों को शुक्रवार को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं एसी खराब होने की वजह से बच्चे व बुजुर्ग खासे परेशान दिखे. कोडरमा से […]
सिमरी नगर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा – मानसी रेलखंड की महत्वपूर्ण ट्रेनों मे से एक कोसी एक्सप्रेस की एसी खराब हो जाने की वजह से एसी कोच के यात्रियों को शुक्रवार को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं एसी खराब होने की वजह से बच्चे व बुजुर्ग खासे परेशान दिखे.
कोडरमा से ही थी गड़बड़
हटिया से ही 18698 कोसी एक्सप्रेस से एसी कोच मे यात्रा कर सहरसा आ रहे यात्री रूपक सिंह, जितेन्द्र झा ने बताया कि एसी में यात्रा के शुरूआत से ही गड़बड़ी शुरू हो गयी, लेकिन कोडरमा के बाद एसी पूरी तरह ठप हो गयी. जिससे इस चिलचिलाती गर्मी में पसीने छुट गये. यात्रियों ने बताया कि जब हमने इसकी शिकायत कोच एटेंडेंट से की तो उन्होंने बताया कि पटना में एसी ठीक हो जायेगा.
प्रभु को ट्वीट भी ना आया काम : कोडरमा से पटना तक एसी कोच के यात्री गर्मी झेलते हुए पटना पहुंचे और वहां मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को शिकायत की. लेकिन ठीक होने का आश्वाशन दे कर उन्हें एसी में बैठने को कह दिया गया. लेकिन एसी ठीक करने की जवाबदेही किसी ने नही ली. अंतत: एसी कोच के कई यात्रियों ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को भी ट्विट किया, पर वहां से भी नतीजा शून्य ही हाथ लगा.
नाम बड़े और दर्शन छोटे : 18698 पटना-मुरलीगंज कोसी एक्सप्रेस से शुक्रवार को सहरसा पहुंचे यात्रियों ने आक्रोश पूर्वक बताया कि बुलेट ट्रेन चलाने की चाह रखने वाली भारतीय रेल पहले मुलभूत चीजों में सुधार लाये. यात्रियों ने बताया कि एसी का टिकट लेकर जनरल बोगी से भी बदतर यात्रा करवाई गयी. यात्रियों के मुताबिक खराब एसी कोच के साथ साथ टॉयलेट का दरवाजा भी लॉक ना होना जैसी कई समस्याएं भारतीय रेल की हकीकत दर्शाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement