15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशरक में चुनाव के दौरान चली गोली, दो सगे भाई हुए घायल

चौथा चरण : झड़प व हंगामे के बीच संपन्न हुआ मतदान मशरक/पानापुर : बूथों पर हल्की नोक-झोंक व आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों प्रखंडों में मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस दौरान कई स्थानों पर मारपीट व झड़प की भी घटनाएं होने की खबर है. मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा में दो गुटों के बीच […]

चौथा चरण : झड़प व हंगामे के बीच संपन्न हुआ मतदान
मशरक/पानापुर : बूथों पर हल्की नोक-झोंक व आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों प्रखंडों में मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस दौरान कई स्थानों पर मारपीट व झड़प की भी घटनाएं होने की खबर है. मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा में दो गुटों के बीच गोलीबारी होने की खबर है. इस घटना में दो लोग जख्मी हुए हैं.
मशरक की सेमरी पंचायत के बूथ नंबर 197,198,199 पर मतदानकर्मियों द्वारा प्रत्याशी विशेष के लिए काम करने का आरोप लगाया गया, जिसे प्रशासन ने गलत करार दिया है. अरना के बूथ नंबर 58,59 पर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ है. बहरौली के 101, 102, 103, 104 पर बोगस मतदान की शिकायत चर्चा में रही. खजूरी के 133,135 पर भी अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोगों ने की. कवलपुरा के 83, 84, 85, 86 पर वोटरों को बूथ पर जाने से एक प्रत्याशी के समर्थक द्वारा रोके जाने पर दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए प्रशासन को पुलिस बल के साथ कैंप करना पड़ा.
मशरक पूर्वी पंचायत के 239 (क) पर 4:30 बजे के करीब एकाएक बढ़ी मतदाताओं के भीड़ के बाद बूथ पर अफरा-तफरी मच गयी. पोलिंग पार्टी के विरोध करने पर मतदाताओं को कतार में करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. देर शाम तक मतदाता कतार में लग कर मतदान करते देखे गये. वहीं थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में दो पक्षों के बीच मतदान को लेकर उत्पन्न तनाव में कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें अरविंद सिंह और ईश्वर नाथ सिंह नामक दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है.
दूसरी तरफ चरिहारा गांव में चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में विक्रमजीत सिंह और राहुल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
पानापुर संवाददाता के अनुसार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में हुए चुनाव में कोंध पंचायत को छोड़ सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. पानापुर के सभी 162 बूथ नक्सल प्रभावित होने के कारण प्रशासन की गाड़ी पूरे दिन कभी इस बूथ तो कभी उस बूथ भागती रही.
जहां एक तरफ थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह खुद दर्जनों एसएसबी जवानों के साथ मोटरसाइकल से पैट्रोलिंग करने में लगे थे. वहीं प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न करने को लेकर दौड़ते रहे. चिलचिलाती धूप में भी कमोबेश सभी बूथों पर महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी. वहीं पहली बार मतदान करने पृथ्वीपुर बूथ सख्या 40 पर पहुंची अनुराधा पंडित ने कहा कि हमें पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिला, जिससे मैं काफी खूश हूं.
रसौली के बूथ पर पहली बार मतदान करने पहुंची इंटर की छात्रा पुतुल कुमारी,रानी कुमारी,प्रीती कुमारी ने बताया कि हमें पहली बार पंचायत चुनाव में मतदान करने को मिला है और अच्छा लग रहा है. वहीं रामपुर रुद्र में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह एसएसबी के जवानो के साथ स्थल पर जा कर काबू पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें