पटना : गरमी में राहगीरों को राहत दिलाने के लिए प्रभात खबर की ओर से बोरिंग रोड चौराहा स्थित चंदन स्पर्श के समीप प्याऊ की व्यवस्था की गयी है. इस प्याऊ के माध्यम से हर दिन गरमी से परेशान हजारों लोगों को ठंडा शीतल पानी पिला कर उनको राहत दी जा रही है.
प्रभात खबर के इस अभियान में ईशानी ट्रेडिशन, डीवाइ पाटिल स्कूल व ऑटो मोडा वेस्पा एजेंसी भी सहयोग कर रहा है. प्रभात खबर के साथ ही उनके प्रतिनिधि लोगों को ठंडा जल उपलब्ध करा रहे हैं. यह व्यवस्था कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलटी के तहत की गयी है. प्रतिनिधियों ने बताया कि गरमी तक यह प्याऊ के माध्यम से लगातार पीने के पानी की व्यवस्था की जायेगी.