बेरुत : अलेप्पो के दक्षिण में सीरियाई शासन बलों और अल-कायदा के जिहादियों के बीच संघर्ष में 70 से अधिक लोग मारे गये. यह जानकारी निगरानी संस्था ने दी. सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूम्न राइटस के मुताबिक 24 घंटे के इस संघर्ष के बाद अल-नुसरा फ्रंट और उससे जुडे इस्लामियों ने खान तुमान और उसके आस पास के गांवों पर कब्जा कर लिया.
ब्रितानी आब्जर्वेटरी ने कहा, ‘स्थानीय कमांडर समेत अल नुसरा और उससे जुडे कम से कम 43 लडाके और शासन एवं मिलिशिया के ओर से 30 लोग इस संघर्ष में मारे गये.’ सत्ता समर्थक बलों ने दिसंबर में ही अलेप्पो से 10 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित खान तुमान से जिहादियों को खदेडा दिया था.