मैड्रिड : शीर्ष वरीय सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने एकतरफा सेमीफाइनल में वानिया किंग और अला कुद्रियावत्सेवा को 6-2, 6-0 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल में जगह बनाई.
भारत और स्विट्जरलैंड की इस जोड़ी ने लगातार दूसरे फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले इस जोड़ी को स्टुटगार्ट टूर्नामेंट के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. लगातार नौ खिताब के अजेय अभियान के बाद सानिया और हिंगिस की जोड़ी को सिर्फ चार जोडियों के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है और वानिया और कुद्रियावत्सेवा उनमें से एक है.
सानिया और मार्टिना को अमेरिका और रुस की इस जोड़ी के खिलाफ इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आज इस जोड़ी ने सिर्फ 50 मिनट में जीत दर्ज की. सानिया और मार्टिना की शीर्ष वरीय जोड़ी ने पहले सेट में एक बार भी विरोधी जोड़ी को अपनी सर्विस नहीं बचाने दी. इस शीर्ष वरीय जोड़ी ने हालांकि दो बार अपनी सर्विस भी गंवाई.
दूसरे सेट में सानिया और मार्टिना की जोड़ी ने दूसरे और चौथे गेम में विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़कर 4-0 की बढ़त बनाई और फिर आसानी से सेट और मैच अपने नाम किया. भारत और स्विट्जरलैंड की यह जोड़ी अगले दौर में कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोडी से भिडेगी जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में एलेना वेस्नीना और एकाटेरिना मकारोवा की जोड़ी को 6-2 6-3 से शिकस्त दी. सानिया और हिंगिस की जोड़ी इस सत्र में सिडनी, ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया ओपन और सेंट पीटर्सबर्ग में खिताब जीत चुकी है.