नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आज शाम दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के सुब्रतो पार्क इलाके में एक सडक दुर्घटना में घायल हो गये. वह अपनी मोटरसाइकिल से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जा रहे थे.
शहरी विकास, आवासीय एवं शहरी गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री को एम्स ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. एम्स के सूत्रों ने बताया कि उन्हें कोहनी में चोट लगी है और उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने साथ ही बताया कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. सुप्रियो अपनी बेटी को लेने हवाईअड्डे जा रहे थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी कार उनकी क्रूजर मोटरसाइकिल के पीछे थी. अधिकारी ने बताया कि अचानक मोटरसाइकिल से मंत्री का नियंत्रण हट गया और उनकी मोटरसाइकिल ने एक एसयूवी को पीछे से टक्कर मार दी