मुंबई :बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 33.71 अंक टूटकर 25,228.50 तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 2.05 अंक की गिरावट के साथ 7,733.45 अंक पर बंद हुआ. आईटी और फार्मा छोड़कर अन्य सेक्टर में तेजी देखने को मिली.आज के कारोबार में डॉ रेड्डीज, विप्रो, अदानी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा टूटकर बंद हुए हैं.
बाजार का दिन का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 152 अंकों के नुकसान पर 25,110 अंक पर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स कल बढ़त के साथ बंद हुआ था लेकिन आज सुबह क कारोबार में नुकसान पर चला गया है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42 अंकों की गिरावट के साथ 7,694 अंक पर पहुंच गया है. मिडकैप के शेयर सुबह से ही सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 16 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है.
गुरुवार को शेयर बाजार में तीन से चली आ रही गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगा था और सेंसेक्स 160.48 अंक चढकर तीन सप्ताह के निचले स्तर से उबरकर 25,262.21 अंक पर बंद हुआ था. कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों की वजह से धारणा सुस्त है. हालांकि सरकार की योजनाओं से प्रोत्साहन मिला था और बाजार में रौनक लौटी थी.
गुरुवार को सेंसेक्स 25,187.66 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 25,394.10 अंक तक गया. हालांकि, बाद में यह कुछ नीचे आया. कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली सुधरने से अंत में यह 160.48 अंक या 0.64 प्रतिशत के सुधार से 25,262.21 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 28.95 अंक या 0.38 प्रतिशत के सुधार से 7,735.50 अंक पर बंद हुआ. इस रुख के उलट स्माल कैप और मिडकैप में 0.09 प्रतिशत तक की गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.