10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत जवान ने साथी पर चलायी गोली, बाल-बाल बचा पुलिसकर्मी

जामताड़ा. हंसी मजाक के बाद तू-तू, मैं-मैं, फिर धायं-धायं जामताड़ा : समाहरणालय स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को नशे में धुत एक जवान ने अपने ही विभाग के चालक आरक्षी पर गोली चला दी. जिसमें चालक आरक्षी बाल-बाल बचे गये. जवान बंधन उरांव ऑन ड्यूटी पर शराब के नशे में था. उसी वक्त चालक आरक्षी […]

जामताड़ा. हंसी मजाक के बाद तू-तू, मैं-मैं, फिर धायं-धायं

जामताड़ा : समाहरणालय स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को नशे में धुत एक जवान ने अपने ही विभाग के चालक आरक्षी पर गोली चला दी. जिसमें चालक आरक्षी बाल-बाल बचे गये. जवान बंधन उरांव ऑन ड्यूटी पर शराब के नशे में था. उसी वक्त चालक आरक्षी जुबेर खान आया और दोनों में हंसी मजाक होने लगा. देखते ही देखते दोनों के बीच हो रहा मजाक तू-तू, मैं-मैं में बदल गया. मामला इतना बढ़ गया कि बंधन उरांव ने चालक आरक्षी जुबेर पर लगातार दो गोली चला दी. जिसमें जुबेर अंसारी बाल-बाल बच गये. गोली की आवाज सुनते ही समाहरणालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. कर्मी समेत लोग कार्यालय से बाहर भाग खड़े हो गये.
इधर गोली की आवाज सुन अपने चेंबर में बैठे सार्जेंट मेजर आनंद राज खालको बाहर निकले और भागे-भागे बैरक पहुंचे. जहां श्री खलको को देखते ही बंधन उरांव स्टेडियम की ओर भागने लगा. मगर वह नशे में होने के कारण भाग नहीं पाया और स्टेडियम में लड़खड़ाते हुए गिर पड़ा. इसके बाद वहां उपस्थित जवानों ने उरांव को सार्जेंट मेजर खलको के समक्ष पेश किया. श्री खालको ने माजरा समझते हुए पूछताछ के बाद उरांव को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. वहीं घटना स्थल से श्री खालको ने दो खोखा बरामद किया.
पूछताछ के बाद जवान निलंबित
सूचना पर समाहरणालय स्थित पुलिस लाइन पहुंचे सार्जेंट मेजर
सार्जेंट मेजर को देखते ही भाग खड़ा हुआ जवान
जवान को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया
घटनास्थल से दो खोखा बरामद
गोली चलने के बाद समाहरणालय में जमा भीड़ व जांच के लिए ले जाते जवान.
जांच के लिए दुमका पहुंची फोरेंसिक टीम
दुमका कोर्ट. भाजपा नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य भागवत राउत की हत्या के मामले में अनुसंधान के लिए रांची से पुलिस महकमे के विधि विज्ञान से जुड़े कई एक्सपर्ट पड़ताल के लिए दुमका पहुंचे हुए हैं. गुरुवार की सुबह पुलिस की फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का अनुसंधान किया और कई तरह की जानकारी जुटायी. वहीं शाम में भी फोरेंसिक के साथ-साथ सीआइडी की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया.
छानबीन व जांच पड़ताल के दौरान टीम को नाली में स्व भागवत राउत का मोबाइल मिला. हत्याकांड की जांच पड़ताल करने रांची से पहुंची इस टीम का सहयोग पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद चौधरी कर रहे थे.
जांच के लिए दुमका…
सीआइडी की टीम ने घटनास्थल के पास से ही गोली का खोखा बरामद किया. ये खोखा वहां खेलते हुए बच्चों को दिखा था, जिसे उठाकर बच्चों ने सुपुर्द किया. थाना प्रभारी ने खोखा को अपने कब्जे में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें