गोदाम प्रबंधक पर 755 बोरा गेहूं कालाबाजारी करने का आरोप
नवगछिया : नवगछिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्याम सुंदर शर्मा ने सेवानिवृत सहायक गोदाम प्रबंधक दशरथ प्रसाद सिंह के विरुद्ध 755 बोरा गेहूं की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आपूर्ति पदाधिकारी के निरीक्षण में गोदाम में 755 बोरी गेहूं कम पाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. आपूर्ति पदाधिकारी का कहना है कि दशरथ प्रसाद सिंह के प्रभार में बाजार समिति के दो गोदाम,
नवगछिया व गोपालपुर प्रखंड में एक-एक गोदाम श्री सिंह के ही प्रभार में हैं. आपूर्ति पदाधिकारी का कहना है कि भंडार पंजी के अनुसार गेहूं की 17825 बोरी गेहूं होना था, लेकिन भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन के अनुसार भंडार में 17070 बोरा ही गेहूं पाया गया. दोनों में 755 बोरा गेहूं कम पाया गया. नवगछिया थाना में गोदाम प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नवगछिया पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.