पटना : होटल पनास के मालिक दिलीप कुमार समेत चार आरोपितों को कोर्ट से नियमित जमानत मिल गयी है. सभी आरोपितों को 10-10 हजार रुपये के मुचलके पर छोड़ा गया है. इसमें होटल मालिक के अलावा महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, प्रबंधक उपेंद्र कुमार व मनीष कुमार को जमानत मिली है.
इससे होटल वालों को राहत मिल गयी.यहां बता दें कि मंगलवार को होटल मालिक दिलीप कुमार ने पहले वकील के माध्यम से अग्रिम जमानत ले लिया था. इसके बाद गुरुवार को सभी चार लोग कोर्ट में समर्पण किये, जिस पर उन्हें नियमित जमानत दे दी गयी है.
गौरतलब है कि 26 अप्रैल की रात पनास होटल के कमरे में शराब
पीते सात व्यवसायियों को पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया था. मालूम हो कि महंगी शराब भरी कई बोतलें भी बरामद की गयी थीं. वहीं वहां पर ग्लास भी मिले थे. पुलिस ने इस केस में होटल के मालिक, महाप्रबंधक व प्रबंधक को भी दोषी मानते हुए इन पर केस दर्ज किया है. हालांकि कोर्ट से ने इन चार आरोपितों को राहत मिल गयी है. वहीं गिरफ्तार व्यवसायियों को अब तक जमानत नहीं मिली है.