भागलपुर : स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में अब 50 हजार से ज्यादा कैश जमा करने पर सर्विस चार्ज लगेगा. यह एक जून से प्रभावी हो जायेगा. एसबीआइ ने अपने सर्विस चार्ज में बदलाव करने का निर्णय लिया है. बैंक यह बदलाव वित्तीय हालात को मजबूत करने के लिए लिया है. एसबीआइ के इस निर्णय के बाद अन्य बैंकों में भी सर्विस चार्ज बढ़ सकता है.
एसबीअाइ में सेविंग और करंट अकाउंट धारक किसी भी ब्रांच में एक दिन में 50 हजार रुपये तक ही कैश बिना कोई सर्विस चार्ज दिये जमा कर सकेंगे. वर्तमान में एक लाख तक की राशि बिना सर्विस चार्ज के जमा करायी जा सकती है. मालूम हो कि इससे पहले बैंकों ने 50 हजार रुपये से ज्यादा कैश जमा करने पर पैन नंबर अनिवार्य कर रखा है.
पंजाब नेशनल बैंक की भी सर्विसेज छह मई से हो जायेगी महंगी. पंजाब नेशनल बैंक भी अपने सर्विस चार्ज में बदलाव करने जा रहा है. यह छह मई से प्रभावी हो जायेगा. इसके तहत बैंक अकाउंट से लेकर चेक और दूसरी कई सेवाएं महंगी हो जायेंगी. बैंक अधिकारी के मुताबिक अकाउंट खुलने के एक साल के अंदर अकाउंट बंद करने पर सेविंग अकाउंट पर 200 रुपये से लेकर 500 रुपये चार्ज लगेगा.
वहीं करेंट अकाउंट पर 500 रुपये से लेकर 800 रुपये तक चार्ज लिया जा सकता है. वर्तमान में बैंक 100 रुपये से 500 रुपये तक चार्ज ले रहा है. बैंक से चेक क्लीयरेंस भी महंगा हो जायेगा. चेक रिटर्न होने पर अब ग्राहकों से 300 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की जुर्माना वसूलेगी. वर्तमान में चार्ज रुप में 100 रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक बैंक वसूलती है. दूसरी ओर ग्राहकों के लॉकर पर साल में अब केवल 12 बार ही मुफ्त में विजिट कर सकेंगे.
वर्तमान में 24 बार तक मुफ्त है. अधिकारी के मुताबिक 12 बार के बाद अब लॉकर के लिए हर विजिट पर ग्राहकों को 50 रुपये तक देना पड़ेगा.