पटना : जयप्रभा की जमीन पर मेदांता की एक भी ईंट नहीं रखने देंगे. अगर निर्माण होगा, तो हमलोग आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. इतना ही नहीं, शुक्रवार को हाइकोर्ट जायेंगे और कोर्ट से स्टे आर्डर लेकर निर्माण कार्य करने से बंद करायेंगे. यह कहना है जयप्रभा अस्पताल बचाओ संघर्ष मोरचा के कोषाध्यक्ष गगन गौरव का. गुरुवार को मेदांता अस्पताल के भूमि पूजन का विरोध करते हुए गगन ने कहा कि बिहार में कॉरपोरेट अस्पताल बनाने की तैयारी की जा रही है. मरीजों के लिए जेपी ने इस जमीन को दान दिया, बावजूद इसको मेदांता जैसे बड़े अस्पताल के हाथों बेच दिया गया है. संघर्ष मोरचा के सदस्यों ने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान चलाया.
इसमें सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर अस्पताल को मेदांता के हाथों में जाने से रोकने की अपील की. वहीं सदस्यों का कहना है कि पांच जून को पूरे देश के जेपी अनुयायी पटना में इकट्ठा होंगे.
तीन कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार : उधर शुक्रवार को इसका विरोध कर रहे मोरचे के तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश और अस्पताल की समस्या बताने को लेकर जैसे ही कार्यकर्ता सीएम आवास पहुंचे, इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर कंकड़बाग थाने में भेज दिया. इसमें अशोक प्रियदर्शी, पंकज और रंजीत कुमार शामिल हैं.