लापरवाही : आठ साल पहले तैयार हुए भवन में एक दिन भी नहीं हुई है पढ़ाई
Advertisement
बंद रहता है भवन, कैसे पढ़ेंगे बच्चे
लापरवाही : आठ साल पहले तैयार हुए भवन में एक दिन भी नहीं हुई है पढ़ाई मोकामा : विद्यालय का नया भवन तैयार होने के आठ साल बाद भी एक दिन के लिए पढ़ाई नहीं हुई. पुराने भवन के बदले आठ साल पहले नया विद्यालय भवन बनाया गया और सारी सुविधाएं होने के बावजूद बच्चे […]
मोकामा : विद्यालय का नया भवन तैयार होने के आठ साल बाद भी एक दिन के लिए पढ़ाई नहीं हुई. पुराने भवन के बदले आठ साल पहले नया विद्यालय भवन बनाया गया और सारी सुविधाएं होने के बावजूद बच्चे पुराने भवन के ही एक छोटे से कमरे में पढ़ने को विवश हैं.
मामला मोकामा प्रखंड की दरियापुर पंचायत के वार्ड नंबर चार का है. इस मोहल्ले में दलितों की आबादी ज्यादा है.दलित परिवार के बच्चे एक छोटे- से कमरे में पढ़ने को विवश हैं. एक कमरे के विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई होती थी और समस्याओं को देखते हुए दरियापुर पंचायत में आठ साल पहले प्राथमिक विद्यालय झुग्गी- झोंपड़ी मुरारपुर के लिए बनाया गया भवन बन कर पूरी तरह तैयार है.
स्थानीय निवासी ललन पासवान ने बताया कि आठ साल गुजर जाने के बाद भी नये भवन में एक दिन भी पढ़ाई नहीं हुई. दरियापुर वार्ड चार के बच्चे अब भी उसी पुरानी भवन के एक कमरे में पढ़ते हैं. लोग बताते हैं कि दरियापाुर पंचायत में वार्ड नंबर तीन और चार में काफी संख्या में दलित परिवार के लोग रहते हैं. पहले विद्यालय वार्ड नंबर तीन में एक छोटे- से कमरे में चलता था. बच्चों की संख्या बढ़ने पर नये स्कूल भवन को वार्ड नंबर चार में बनाया गया. स्थानीय निवासी ललन पासवान बताते हैं कि वार्ड नंबर तीन और चार में बच्चों की संख्या ज्यादा है.
भवन बनाने के लिए वार्ड तीन में जगह नहीं मिली, तो वार्ड नंबर चार में स्कूल का निर्माण किया गया. ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया कि बच्चे नये स्कूल में पढ़ सकें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. स्कूल में इन दिनों असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर चार में एक प्राथमिक विद्यालय होने के बाद भी दूसरा विद्यालय बनाया जा रहा है. ग्रामीणों ने नये भवन में पढ़ाई शुरू कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement