इसे तत्काल खरीदा जाये. जहां ब्लड बैंक नहीं है, वहां यथाशीघ्र खोलने का निर्देश भी मंत्री ने दिया. उन्होने कहा कि डालटेनगंज के ब्लड बैंक की अद्यतन स्थिति तथा झारखंड के विभिन्न जिलों के ब्लड बैंक के स्थिति एवं कर्मियों की जानकारी दी जाये. मंत्री ने कहा कि रिम्स तथा विभिन्न अस्पतालों में स्थायी औषधि निरीक्षकों की नियुक्ति शीघ्र होगी. मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हर खाद्य कारोबारी को लाइसेंस जारी किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो मिलावटी वाले खाद्य सामग्री बेच रहे हैं. वैसे दुकानों को सील कर कार्रवाई की जाये.
Advertisement
जहां ब्लड बैंक नहीं है, वहां शीघ्र खुले
रांची : गुरुवार को आइपीएच सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि निरीक्षण कार्यक्रम का अनुश्रवण के लिए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी एवं औषधि निरीक्षक की बैठक स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि दुमका में ड्रग लैब की स्थिति दयनीय है. उपकरण के अभाव में जांच बाधित हो […]
रांची : गुरुवार को आइपीएच सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि निरीक्षण कार्यक्रम का अनुश्रवण के लिए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी एवं औषधि निरीक्षक की बैठक स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि दुमका में ड्रग लैब की स्थिति दयनीय है. उपकरण के अभाव में जांच बाधित हो रही है.
एक जुलाई से हर हाल में चालू हो सदर अस्पताल
रांची. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को सदर अस्पताल व रिम्स का औचक निरीक्षण किया. वह सदर अस्पताल में हो रहे निर्माण कार्य से असंतुष्ट दिखे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बार किसी भी हालत में एक जुलाई से सदर अस्पताल का नया भवन चालू हो जाये.उन्होंने अभियंता को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने अस्पताल के पूरे भवन काे देखा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंेने अप्रैल में ही अस्पताल शुरू करने की बात कही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement