दास कॉलोनी के किशोर कुमार ने कहा कि उन्हें एक सप्ताह पहले चिकेन पॉक्स हुआ था, लेकिन अभी तक ठीक नहीं हुआ. उसने बताया कि सुभाष कुमार, विकास कुमार, नीतू कुमारी, मोनी कुमारी, सीता देवी, सोनी कुमारी, मुस्कान, खुशी, आयुष, राजा व सूरज को भी चिकेन पॉक्स हुआ था. उन्हाेंने कहा कि यहां कभी कोई डॉक्टर मरीजों को देखने नहीं पहुंचा.
Advertisement
मिठनपुरा में 30 को चिकेन पॉक्स
मुजफ्फरपुर: गांवों के बाद अब शहरों में चिकेन पॉक्स का प्रकोप शुरू हो गया है. मिठनपुरा स्थित दास कॉलोनी में करीब 30 लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी. बुधवार को कॉलोनी के एक व्यक्ति ने सदर अस्पताल के कंट्रोल रूम को दास कॉलोनी में चिकेन पॉक्स फैलने […]
मुजफ्फरपुर: गांवों के बाद अब शहरों में चिकेन पॉक्स का प्रकोप शुरू हो गया है. मिठनपुरा स्थित दास कॉलोनी में करीब 30 लोग इस बीमारी से ग्रसित हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं थी. बुधवार को कॉलोनी के एक व्यक्ति ने सदर अस्पताल के कंट्रोल रूम को दास कॉलोनी में चिकेन पॉक्स फैलने की जानकारी दी.
सूचना मिलने पर भी नहीं जागा विभाग : सदर अस्पताल के कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद भी विभाग ने मुस्तैदी नहीं दिखाई. यहां के डॉक्टरों की टीम ने उक्त स्थल पर जाकर मरीजों की जांच नहीं की. जबकि दास कॉलोनी के अधिकतर मरीजों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. वे क्वैक से अपना इलाज करा रहे हैं.
सफाई रख कर बीमारी से रहें दूर
चिकेन पॉक्स का प्रकोप वायरस के कारण होता है. इससे बचाव के लिए अबतक कोई टीका नहीं बना है. साफ-सफाई ही इसका इलाज है. डॉक्टर कहते हैं कि बीमारी से बचाव के लिए साफ-सफाई के साथ हमें शुद्ध भोजन व पानी पीना चाहिए. बाहर के खाद्य पदार्थों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि चिकेन पॉक्स अपने आप ठीक हो जाता है. इसके लिए किसी टीके की जरूरत नहीं होती है. बीमारी होने पर मरीज को साफ सफाई रखनी चाहिए व आराम करना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement